रेलवे ने दी बड़ी राहत, 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, राजस्थान और महाराष्ट्र को मिलेगा बड़ा फायदा

BREAKING Home LIVE state दिल्ली

Jaipur News : उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान और महाराष्ट्र के रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए लंबी दूरी की छह स्पेश …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

जयपुर. रेलवे ने राजस्थान और महाराष्ट्र के रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समय अवधि का विस्तार कर दिया है. इनसे सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान और महाराष्ट्र के रेल यात्रियों को मिलेगा. NWR ने जिन छह ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ाया है उनमें अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक, बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक, हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक और आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 4 अगस्त से 25 अगस्त तक 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई. वहीं बान्द्रा टर्मिनस से 5 अगस्त से 26 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 अगस्त से 28 अगस्त 4 ट्रिप बढ़ाए गए हैं. बान्द्रा टर्मिनस से 8 अगस्त से 29 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.

बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक इस पांच फेरों का विस्तार किया गया है. इसी तरह से साईनगर शिर्डी से 4 अगस्त से से 1 सितंबर तक 5 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अजमेर से 1 अगस्त से किया गया है. यह 29 अगस्त तक पांच ट्रिप तक जारी रहेगा. इस ट्रेन का दौंड से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक 5 ट्रिप के लिए विस्तार किया गया है.

हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इनके अलावा गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हावड़ा से 6 अगस्त से से 24 नंवबर तक 8 ट्रिप के बढ़ाए गए हैं. खातीपुरा से इस ट्रेन का 8 अगस्त से 26 नवंबर तक 8 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल की सेवा को आसनसोल से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और खातीपुरा से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 9-9 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *