Police Officer Ranks: स्कूल फैशन शो कॉम्पिटीशन में ज्यादातर बच्चे पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आते हैं. बचपन से ही पुलिस और …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- जिसे कहते हैं IPS की फैक्ट्री, कौन बना वहां का चीफ? एक रखेंगे क्राइम का हिसाब
- क्या है क्वाड समूह, कब हुआ इसका गठन, जानें क्या है इससे भारत का फायदा
- मीठा खून नहीं, ऐसे ब्लड वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर, यहां जानें सच
- टमाटर फल है या सब्जी? 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते सही जवाब, जानें यहां
नई दिल्ली (Police Officer Ranks). इंडियन पुलिस सर्विस में लाखों पुरुष और महिला पुलिसकर्मी हैं. हर राज्य की अपनी पुलिस फोर्स है. कठिन लिखित परीक्षा और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर पुलिस सेवा में भर्ती होती है. पुलिस की वर्दी और प्रोफाइल का चार्म सबसे अलग होता है. सबसे खास बात है कि पुलिसवाले की वर्दी देखकर ही उनके पद का अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है. दरअसल, पुलिसवालों की वर्दी पर कुछ स्टार्स लगे होते हैं, जिससे उनके पद की जानकारी मिलती है.
क्या आप जानते हैं कि पुलिसवालों की यूनिफॉर्म उनकी पोस्ट के हिसाब से निर्धारित की जाती है (IPS Officer Ranks)? हर प्रमोशन के साथ उनकी यूनिफॉर्म में कुछ बदलाव हो जाता है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल एक शुरुआती पोस्ट है. उनकी वर्दी पर कोई भी बैज या स्टार नहीं होता है. लेकिन इसके बावजूद यह सबसे महत्वपूर्ण पोस्ट होती है, एक सिपाही को भी पुलिस सर्विस में सीनियर अफसरों की तरह पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना होता है.
हर आईएएस अफसर में होने चाहिए ये 9 गुणआगे देखें…
हेड कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल की यूनिफॉर्म पर काले रंग की पट्टी होती है, जिस पर पीले रंग की 2 पट्टियां लगी होती हैं. सीनियर पुलिस कांस्टेबल की वर्दी में बैज की जगह पर काले रंग की पट्टी होती है. उसके ऊपर पीले रंग की भी पट्टी होती है. लेकिन कुछ राज्यों में बैज पर लाल रंग की पट्टियां रहती हैं.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI हेड कॉन्स्टेबल के सीनियर होते हैं. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है.
सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर ऑफिसर लेवल का व्यक्ति होता है. पुलिस सब-इंस्पेक्टर का पद आर्मी के सूबेदार जितना होता है. सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी और 2 स्टार लगे होते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं? नोट करें 10 टिप्स, फ्री में बन जाएंगे मास्टर
इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर किसी भी थाने का इंचार्ज होता है. इंस्पेक्टर की वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है. उस पर तीन स्टार लगे होते हैं.
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी डीएसपी किसी भी राज्य की पुलिस का प्रतिनिधि होता है. इनकी वर्दी पर एक लाल और खाकी रंग का बैज होता है. उस पर तीन स्टार लगे होते है.
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP)
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर भी कहा जाता है. एएसपी की वर्दी पर सिर्फ अशोक स्तंभ होता है. IPS परीक्षा पास करने के बाद ऑफिसर की यही पहली रैंक होती है. यह पद सेना के कैप्टन के बराबर होता है.
सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी)
सुपरिंडेंटेंट ऑफ पुलिस को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) और एसपी के तौर पर भी जाना जाता है. इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ और और एक स्टार लगा होता है.
यह भी पढ़ें- क्या आप मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं? कद, वजन से लेकर जानें हर जरूरी योग्यता
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP)
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी जाना जाता है. इनकी पोस्टिंग बड़े शहरों में होती है. इनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और 2 स्टार लगे होते हैं.
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)
डीआईजी को पुलिस उपमहानिरक्षक भी कहा जाता है. इनके बैज पर आईपीएस (IPS) लिखा होता है और अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार भी रहते हैं.
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG)
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी आईजीपी को पुलिस महानिरीक्षक भी कहा जाता है. इनकी वर्दी पर एक तलवार और स्टार रहता है. साथ ही बैज पर आईपीएस लिखा होता है.