Haryana Chunav: हरियाणा में भाजपा ने अपने कई प्रत्याशियों के टिकट बदले हैं. हालांकि, नेता खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं. ले …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- ग्राउंड रिपोर्ट: लोग बोले, ‘डेवलपमेंट और नेता चुनाव के समय ही दिखते हैं फिर…
- BJP के साथ खाई सत्ता की मलाई, अब दुष्यंत चौटाला को क्यों हो रहा पछतावा?
- ‘किसान से जुड़े 3 कानून फिर से लागू हों’, कंगना ने हाथ जोड़कर कर डाली मांग
- ‘ताला भी हमारा, चाबी भी हमारी’ किस युवा के सहारे खुद को 11 बता रहे दुष्यंत
सोहना. हरियाणा विधानसभा चुनाव में नूंह सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री संजय सिंह (Kanwar Sanjay Singh) ने भाजपा के लिए परेशानी बढ़ा दी है. सैनी सरकार में मंत्री संजय सिंह ने उनकी सीट बदलने की कसक निकाली है और उन्होंने सोहाना सीट से भाजपा के प्रत्याशी के बजाय निर्दलीय को समर्थन दिया है. ऐसे में कहीं ना कहीं मंत्री की सीट बदलने की खुन्नस सामने दिखने लगी है और पार्टी प्रत्याशी के साथ ‘खेला’ कर दिया है.
दरअसल, संजय सिंह ने सोहना सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया है.ऐसे में भाजपा के दुविधा वाली स्थिति पैदा हो गई है. गुरुग्राम की सोहाना सीट पर बीता चुनाव संजय सिंह ने जीता था. लेकिन अब भाजपा ने उनकी सीट बदल दी और उन्हें नूंह विधानसभा सीट से उतारा है. मुस्लिम बहुल वोटर वाली नूंह सीट पर भाजपा की जीत किसी चमत्कार से कम नहीं होगी.
मंत्री रहे संजय सिंह ने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल का समर्थन किया है. ऐसे में खेलमंत्री के इस समर्थन के बाद सोहना की राजनीति में पूरी तरह से भूचाल आ गया है.
सोहना सीट पर कांटे का मुकाबला
संजय सिंह ने कहा कि सुभाष बंसल भाजपा के अच्छे कार्यकर्ता हैं औऱ शुरू से लेकर अब तक उन्होंने पार्टी के लिए अच्छा कार्य किया. इस बार टिकट की दौड़ में थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. उसके बाद वह निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनका पूरी तरह से समर्थन उन्हें है. साथ ही कार्यकर्ता भी उनका पूरा सहयोग करेंगे. उधर, सुभाष बंसल ने कहा कि खेल मंत्री के इस समर्थन से उन्हें काफी सहयोग मिला है. इस समर्थन के बाद सोहना की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने के आसार है.
भाजपा ने किसे दिया टिकट
भाजपा ने इस बार पूर्व विधायत तेजपाल तंवर को टिकट दिया है. तंवर 2014 का चुनाव यहां से जीते थे. लेकिन 2019 में भाजपा ने संजय सिंह को यहां से टिकट दिया था. लेकिन अब उनका टिकट भी यहां से बदला गया है. संजय सिंह बीता चुनाव यहां से साढ़े 12 हजार से अधिक वोटों से जीते थे.