जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार? इंजीनियर राशिद ने दिया ऐसा बयान, बढ़ गई NC-कांग्रेस की बेचैनी, PDP भी परेशान

BREAKING Creation Home jammu & kashmir वायरल

जम्मू-कश्मीर चुनाव के एग्जिट पोल में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर चुनाव के एग्जिट पोल में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. (फाइल फोटो)

Jammu Kashmir Chunav: नब्बे-सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए मतों की गिनती मंगलवार को होगी. केंद्रशासिक प्रदेश में …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी? इसका फैसला मंगलवार को मतगणना के बाद हो जाएगा, लेकिन उससे पहले शनिवार को हुए एग्जिट पोल ने काफी कुछ बयां कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 सीटें है. सर्वे में कांग्रेस की अगुवाई में इंडी गठबंधन 35 से 40 सीटों के साथ बढ़त बनाते दिख रहा है, जबकि भाजपा को 20-25 सीटें और पीडीपी को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है. इस तरह से देखा जाए, तो किसी के पास भी सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है और ऐसे में उन्हें अन्य पार्टियों की तरफ देखना होगा.

इस बीच, लोकसभा सदस्य और अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष इंजीनियर राशिद ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे तब तक सरकार गठन का दावा न करें जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता. इंजीनियर राशिद के इस बयान से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (इंडी गठबंधन) को निश्चित ही झटका लगा होगा, जो सरकार बनाने की दौड़ में सबसे आगे है. ऐसे में बीजेपी और पीडीपी के लिए भी राह आसान नहीं होने वाली.

इंजीनियर राशिद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “8 सितंबर की मतगणना के बाद चाहे किसी भी राजनीतिक दल या राजनीतिक दलों के समूह को बहुमत मिले, मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी समेत सभी मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से अपील करूंगा कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठें और उन लोगों के व्यापक हित में एकजुट हों जिन्होंने उन्हें वोट दिया है.”

राशिद ने कहा, “उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में निर्वाचित सरकार के पास नगर निगम से भी कम शक्तियां होंगी. मैं अपनी पार्टी का पूरा समर्थन उन्हें देता हूं, बशर्ते वे एकजुट हों और जम्मू-कश्मीर में तब तक सरकार न बनाने का फैसला करें, जब तक कि राज्य का दर्जा बहाल न हो जाए. जब ​​जम्मू और घाटी दोनों के निर्वाचित प्रतिनिधि दिल्ली पर राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव डालेंगे, तो उनके पास कोई और विकल्प नहीं होगा. मोदी जी ने पहले ही लक्ष्य बदल दिया है और अब हमारी बारी है कि हम एकजुट होकर यह सुनिश्चित करें कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाए.”

उन्होंने कहा कि पीएजीडी के गठन के बाद क्षेत्रीय राजनीतिक दल कुछ नहीं कर पाए और अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि उन्हें चुनने वाले लोगों के साथ विश्वासघात न हो. सांसद ने कहा कि अखिल भारतीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस की अपनी मजबूरियां हैं. उन्होंने कहा, “उन्होंने यहां से वोट लिए, लेकिन अनुच्छेद 370 पर चुप रहे.”

उन्होंने कहा, “मुझे पहली बार दिल्ली में कश्मीर हाउस जाने का मौका मिला. मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के बाद, कश्मीर हाउस की मुख्य इमारत लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को दे दी गई है. लद्दाख के लोग हमारे भाई हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर की आबादी करीब दो करोड़ है, जबकि लद्दाख की दो से तीन लाख है. कश्मीर हाउस की मुख्य इमारत लद्दाख को देने का यह फैसला कैसे उचित ठहराया जा सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *