बंगाल की खाड़ी से आफत? मानसून की विदाई की डेट फिक्स, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, जानें UP-बिहार का हाल

BREAKING Creation Home देश पश्चिम बंगाल

Today Weather: मानसून की वापसी पर सबकी नजरें टिकी हुईं है. हर साल तो अब मानसून की वापसी हो जाती थी. लेकिन, आईएमडी के पू …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

Today Weather: इस साल मानसून में रिकॉर्ड बारिश हुई दिल्ली सहित देश भर के राज्यों में और सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में अकेले सितंबर में 1000 से ज्यादा सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. लेकिन, उत्तर भारत से अब तक मानसून की विदाई हो जाती थी. अब बात होने भी लगी है कि क्या मानसून की वापसी हो गई है या मानसून कब तक लौटेगा? क्योंकि मानसून वापसी के दौरान भी जहां-जहां से  गुजरता है, वहां पर भारी बारिश होती है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से 23 सितंबर से वापसी तय है.

भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान आईएमडी ने दक्षिणी पश्चिम मानसून की विदाई की तारीख तय करती है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी से मानसून 23 सितंबर से वापसी करना शुरू कर देगा. वहीं, आईएमडी के द्वारा राजस्थान और बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की भी बात कही गई है.

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 21 सितंबर को मौसम की कोई खास गतिविधियां नहीं होने वाली है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहेंगे तो वहीं दक्षिण और प्रायद्वीपीय भारत, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है. लेकिन, तापमान भी सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में तापमान बहुत ज्यादा रहने की संभावना है. गंगा के क्षेत्र वाले इलाकों में भी आज सामान से ज्यादा तापमान दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में देशभर में हल्की सी मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. छत्तीसगढ़ में 23 से 26 सितंबर के बीच विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 से 26 के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश में 25 26 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. लेकिन, इस दौरान अधिक तापमान और उमस लोगों को बहुत परेशान करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *