Begusarai News: बेगूसराय में बाप-बाप कर रहे लोग! भेड़िया और तेंदुआ नहीं अब लोगों को नोच-खसोट रहा यह जानवर

BREAKING Creation Home देश पटना बिहार

Begusarai News: सुनैना देवी की आवाज सुनकर जब विपुल झा उन्हें बचाने के लिए बाहर निकले तब गीदड़ ने उन पर भी बुरी तरह हमला …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

बेगूसराय. यूपी-बिहार के अलग-अलग शहरों में हाल के दिनों में भेड़िया, कुत्ते और तेंदुओं के आतंक से लोगों की परेशानी बढ़ने के कई मामले सामने आए हैं. वहीं अब बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर गीदड़ के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दरअसल पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है जहां एक गीदड़ ने आधे दर्जन लोगों को काट-काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. गीदड़ ने पालतू पशुओं को पर भी जानलेवा हमला किया है.

फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घायलों की पहचान ताजपुर निवासी विपुल झा उनकी पत्नी सुनैना देवी, पड़ोसी पुरुषोत्तम चौधरी सहित अन्य के रूप में की गई है. पीड़ित विपुल झा ने बताया कि आज सुबह उनकी पत्नी मवेशी को चारा देने के लिए दरवाजा खोलकर घर से बाहर निकली, उसी वक्त पूर्व से ही घात लगाए गीदड़ ने सुनैना देवी पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह नोचने खसोटने लगा.

सुनैना देवी की आवाज सुनकर जब विपुल झा उन्हें बचाने के लिए बाहर निकले तब गीदड़ ने उन पर भी बुरी तरह हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में जब अन्य लोग जमा होने लगे तब गीदड़ वहां से भाग गया और पास के ही एक घर में पुरुषोत्तम चौधरी उनकी पत्नी एवं अन्य लोगों पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. फिलहाल स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि कि गीदड़ को पकड़ कर वन विभाग उसे मार दे जिससे कि आम लोग सुरक्षित रह सके.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन गीदड़ एवं बंदरों की वजह से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं. वहीं जानवर फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कि लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *