Bihar Flood LIVE Update: कहीं और बसा दीजिए सरकार… बाढ़ ने फिर बिहारवालों को किया लाचार, दरभंगा, सीतामढ़ी-सुपौल तक हाहाकार

BREAKING Creation Home jammu & kashmir देश नेपाल पटना बिहार वायरल

Bihar Flood LIVE Update: बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. सीतामढ़ी, दरभंगा और सुपौल समेत बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. नेपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से बिहार एक बार फिर बाढ़ की चपेट में है. कोसी से लेकर गंगा तक उफान पर है. तो चलिए जानते हैं बिहार बाढ़ से जुड़े सभी अपडेट.

  • | September 30, 2024, 11:20 IST

Bihar Flood News Today LIVE: बिहार में एक बार फिर बाढ़ से हाहाकार मच गया है. नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने बिहार वालों की मुसीबत बढ़ा दी है. इसकी वजह से बिहार में बाढ़ की विभीषिका देखने को मिल रही है. बिहार के कई जिले बाढ़ में डूब चुके हैं. लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. नदियां विकराल हो चुकी हैं और हजारों लाखों घरों को अपने समाहित करती जा रही हैं. दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा समेत कई जिलों में बाढ़ अब अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नेपाल से कोसी नदी में रिकॉर्ड पानी छोड़ा गया है. कोसी, गंडक, गंगा, बागमती और कमला नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ का रूप ले चुका है और कई जिले कोसी का अभिशाप झेल रहे हैं. सरकार ने कोसी, गंडक और गंगा नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. बिहार में सोमवार को भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी रही. कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए हैं और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसका असर भारत-नेपाल सीमा से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है. नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ आई है. तो चलिए जानते हैं बिहार में अभी बाढ़ से कहां-कैसे हैं हालात.

अधिक पढ़ें …

लाइव अपडेट

September 30, 2024, 11:19 (IST)

Bihar Flood New Live: नेपाल में भी बाढ़ से हाहाकार, अब तक 193 की मौत

नेपाल भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है. वहीं राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. नेपाल में बाढ़ की तबाही का असर ही बिहार में देखने को मिल रहा है. नेपाल से पानी छोड़ गया है और अब बिहार के कई इलाके उसकी चपेट में हैं.

September 30, 2024, 11:18 (IST)

बिहार बाढ़ लाइव समाचार: सरकार बोली- किसी को घबराने की जरूरत नहीं

बिहार में बाढ़ से मचे हाहाकार पर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जल संसाधन विभाग की टीम तटबंधों की चौबीसों घंटे निगरानी कर रही हैं ताकि कटाव या खतरे का पता चलते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके. विभाग के तीन अधीक्षण अभियंता, 17 कार्यपालक अभियंता, 25 सहायक अभियंता और 45 कनीय अभियंता 24 घंटे काम कर रहे हैं और वे हमेशा सतर्क रहते हैं। घबराने की कोई बात नहीं है.

September 30, 2024, 11:16 (IST)

बिहार बाढ़ लाइव समाचार: सरकार बोली- किसी को घबराने की जरूरत नहीं

बिहार में बाढ़ से मचे हाहाकार पर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जल संसाधन विभाग की टीम तटबंधों की चौबीसों घंटे निगरानी कर रही हैं ताकि कटाव या खतरे का पता चलते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके. विभाग के तीन अधीक्षण अभियंता, 17 कार्यपालक अभियंता, 25 सहायक अभियंता और 45 कनीय अभियंता 24 घंटे काम कर रहे हैं और वे हमेशा सतर्क रहते हैं। घबराने की कोई बात नहीं है.

September 30, 2024, 11:15 (IST)

Bihar Flood LIVE Update: बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर

बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. कोसी नदी पर बने वीरपुर बैराज से रविवार सुबह पांच बजे तक कुल 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 56 साल में सबसे अधिक है. राज्य जल संसाधन विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछली बार इस बैराज से सबसे ज्यादा पानी 1968 में 7.88 लाख क्यूसेक छोड़ा गया था. इसी तरह गंडक नदी पर बने वाल्मीकिनगर बैराज से शनिवार रात 10 बजे तक 5.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह 2003 में छोड़े गए 6.39 लाख क्यूसेक के बाद सबसे ज्यादा पानी है. एहतियात के तौर पर कोसी बैराज के पास यातायात रोक दिया गया है.

September 30, 2024, 11:12 (IST)

Bihar Flood News Live: बिहार के इन जिलों में बाढ़

बिहार के किन जिलों में बाढ़ से अधिक तबाही
सीतामढ़ी
भागलपुर
शिवहर
दरभंगा
मधुबनी
सुपौल
सहरसा
पश्चिम चंपारण
पूर्वी चंपारण
गोपालगंज
अररिया
कटिहार
पुर्णिया
मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर
बेगुसराय
मुंगेर
बक्सर
भोजपुर
सारण
पटना

September 30, 2024, 11:07 (IST)

Bihar Flood News LIVE Update: बिहार में कहां-कहां टूटे तटबंध

बिहार में रविवार को कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी घुस गया. इसका असर भारत-नेपाल सीमा से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है. सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव में बागमती नदी के तटबंध में रविवार को जहां दरार की खबर आई, वहीं पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 प्रखंड में नदी के बाएं किनारे पर स्थित तटबंध शाम 4.50 बजे क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में भी प्रवेश कर गया. इससे वहां के वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो गया है.

September 30, 2024, 11:05 (IST)

Bihar Flood LIVE Update: सीतामढ़ी और शिवहर में बागमती का तांडव

बिहार में बाढ़ का आलम यह है कि बागमती नदी में 22 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. सीतामढ़ी जिले में 22 साल बाद बागमती अपनी रौद्र रूप में आई है, जिसकी वजह से सीतामढ़ी में कुल तीन जगहों पर बांध टूट गए हैं. इतना ही नहीं, शिवहर में भी एक जगह बांध टूटा है. सीतामढ़ी और शिवहर में चार चार तटबंध टूटने की वजह से करीब 3 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है. रविवार को मधकौल में बांध टूटने से हाहाकार मच गया और पूरा इलाका बाढ़ की आगोश में समा गया.

September 30, 2024, 10:59 (IST)

बिहार बाढ़ लाइव समाचार: हमें मुआवजा नहीं, सेफ जगह पर घर दीजिए सरकार

भागलपुर में भी बाढ़ की तबाही देखने को मिल रही है. सबौर प्रखंड के मसाढू गांव में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंगा लगातार गांव के घरों के साथ-साथ मंदिर और सामुदायिक भवन को अपने आगोश में समेट रही है. अभी तक तीन दर्जन से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं. इसके बाद अब कुछ ही घर गांव में बच गए हैं, जिन्हें भी लोग तोड़कर ईंट बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अब यहां के लोगों की का कहना है कि उन लोगों को ऐसा लग रहा है कि वह इस देश के हैं कि नहीं इस पर भी उन्हें अब शंका हो रही है. क्योंकि जो मदद मिलनी चाहिए, वह मदद नहीं मिली और ना ही कोई राजनेता ही देखने आया. लोगों का कहना है कि अब सरकार चाहे तो उन्हें कहीं और जमीन देकर बसा दे. मुआवजा की जरूरत उन्हें नहीं, उनके घर को एक बार फिर से बसा दिया जाए. ताकि वे एक बार फिर से अपना आशियाना बसा सके. लगातार हो रहे कटाव से गांव में दहशत हैं. वहीं कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर एक-एक पैसा जोड़कर यहां घर बनाए, लेकिन आज वह घर उनके आंखों के सामने ही खत्म हो गया. अब लोगों को अपने भविष्य की चिंता है और सरकार से बस यही मांग कर रहे हैं कि उनके घरों को एक बार फिर से कहीं बसा दिया जाए, जिससे उनके और उनके बच्चों को घर मिल सके और वह आराम से रह सके.

September 30, 2024, 10:55 (IST)

बिहार बाढ़ लाइव समाचार: दरभंगा में कोसी नदी का तटबंध टूटा, मचेगी तबाही

बिहार में बाढ़ और डरावनी होती जा रही है. कई जिलों को चपेट में लेने के बाद अब दरभंगा में बाढ़ अपना रौद्र रूप दिखा रही है. दरभंगा के किरतपुर प्रखंड में कोसी नदी का तटबंध टूट गया है. इसकी वजह से पूरे इलाके में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. तटबंध टूटने की वजह से दरभंगा के किरतपुर-घनश्यामपुर प्रखंड समेत दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं.

September 30, 2024, 10:51 (IST)

बिहार बाढ़ लाइव समाचार: पूर्वी चंपारण में भी बाढ़ ने किया परेशान

नेपाल से निकलकर आने वाली धुतहा नदी का पानी लगातार बिहार में प्रवेश कर रहा है. पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती इलाके भेलाही में लगभग 2 से 3 फीट पानी पहुंच गया है. इसकी वजह से भेलाही -नेपाल बॉर्डर बंद हो गया है और आवागमन बंद होने से लगभग दो दर्जन गांव सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. वहीं भेलाही में बने एसएसबी चेक प्वाइंट भी बाढ़ की चपेट में आ चुका है. बाढ़ की वजह से नेपाल बॉर्डर पर भारतीय इलाके के लोग काफी परेशान हैं. यहां नेपाल से संपर्क टूट गया है. बाढ़ की वजह से यहां कई लोगों के मरने की भी आशंका है.

September 30, 2024, 10:47 (IST)

बिहार बाढ़ लाइव समाचार: बिहार में बाढ़ ने मचाया हहाकार, 13 जिलों में हालत खराब

बिहार में नदियां उफान पर हैं. कोसी हो या कमला, गंडक हो या गंगा… सबने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. ये नदियां बिहारवालों के लिए अब नई मुसीबत बन गई है. नदियां उफान पर हैं और अब इसकी चपेट में गांव-शहर आने लगे हैं. बिहार में करीब 15 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मच गया है और स्थिति काफी भयावह है. दरभंगा से लेकर सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में तटबंध टूट गए हैं और गांव के गांव अब इसकी चपेट में आ गए हैं. नेपाल में हो रही बारिश और पानी छोड़े जाने की वजह से बिहार में कोसी, गंडक, गंगा, कमला और बागमती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और अब यह बाढ़ का रूप ले चुकी है.

अधिक पढ़ें

Bihar Flood News Today LIVE: बिहार में एक बार फिर बाढ़ से हाहाकार मच गया है. नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने बिहार वालों की मुसीबत बढ़ा दी है. इसकी वजह से बिहार में बाढ़ की विभीषिका देखने को मिल रही है. बिहार के कई जिले बाढ़ में डूब चुके हैं. लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. नदियां विकराल हो चुकी हैं और हजारों लाखों घरों को अपने समाहित करती जा रही हैं. दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा समेत कई जिलों में बाढ़ अब अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नेपाल से कोसी नदी में रिकॉर्ड पानी छोड़ा गया है. कोसी, गंडक, गंगा, बागमती और कमला नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ का रूप ले चुका है और कई जिले कोसी का अभिशाप झेल रहे हैं. सरकार ने कोसी, गंडक और गंगा नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. बिहार में सोमवार को भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी रही. कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए हैं और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसका असर भारत-नेपाल सीमा से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है. नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ आई है. तो चलिए जानते हैं बिहार में अभी बाढ़ से कहां-कैसे हैं हालात.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *