Jaipur News : जयपुर मेडिकल कॉलेज में चल रही रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल अब आक्रामक होने जा रही है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- तीन दिनों तक चलेगा खमा-घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल, बच्चों के लिए रहेगा बेहद खास
- सुबह के 5 बजे दर्शन देंगे मदनमोहन, मंगला आरती का भी समय बदला, यहां जानें
- Bharatpur famous food: एक बार चखा लिया यहां का आलू भल्ला, तो बार-बार आएंगे आप
- यहां 40 की उम्र में ही बूढ़े हुए जवान! मिल रही वृद्धा पेंशन, पैसों से कर रहे ऐश
जयपुर. राजधानी जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े तमाम अस्पतालों में आज रात से मरीजों की परेशानियां बढ़ने वाली है. हड़ताल पर चल रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज रात आठ बजे से इमरजेंसी समेत पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. इससे जयपुर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की हालत ज्यादा खराब होने का अंदेशा है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दो दिन पहले सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद कार्य के पूर्ण बहिष्कार को 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया था.
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ. मनोहर सियोल ने शनिवार को कहा कि चिकित्सा मंत्री के साथ बैठक में आश्वासन मिलने पर 17 अक्टूबर को पूर्ण कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया था. लेकिन उसके बाद अब तक कोई भी वार्ता नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री ने मांगों पर विचार के लिए दो दिन का समय मांगा था. वह समय आज रात आठ बजे पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज रात आठ बजे तक रेजिडेंट्स की मांगें नहीं मानी गई तो वे संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर उतर जाएंगे.
मरीजों की परेशानियां बढ़ना लगभग तय!
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के अल्टीमेटम के बाद एक बार फिर से मरीजों की मुश्किलें बढ़ेंगी. रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से एसएमएस अस्पताल की ओपीडी औरआईपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो सकती है. दूसरी तरफ प्रदेशभर में मौसमी बीमारियां कहर बरपा रही है. प्रदेश में जयपुर और उदयपुर में मौसमी बीमारियों की फैलाव सबसे ज्यादा है. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टर्स के संपूर्ण कार्य बहिष्कार से मरीजों की परेशानियां बढ़ना लगभग तय है.
एसएमएस में टल सकते हैं प्लांड ऑपरेशन
उल्लेखनीय है कि पुराने समझौते और मांगों को लागू करने की मांग को लेकर जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. अभी तक उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से बाहर रख रखा था. लेकिन अब ताजा अल्टीमेटम में इमरजेंसी सेवाएं भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगी. रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से एसएमएस में प्लांड ऑपरेशन टलने की भी आशंका हो गई है.