कबड्डी महिला फाइनल मैच में कनवास व खो खो महिला फाइनल में धुलेट रही विजयी

Creation Economic News Enterainment Home Lifestyle Sports

आपणी आवाज—

शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का तीसरा दिन आयोजन प्रभारी वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ और अन्य शारीरिक शिक्षको ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेलों का शुभारंभ किया।

आयोजन प्रभारी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि कब्बड्डी और खो खो के फाइनल मुकाबले खेले गए। कबड्डी महिला फाइनल मैच में कनवास ने खजुरी को हराया और कबड्डी पुरुष फाइनल में खजुरी ने आवा को हराया और वही खो खो महिला फाइनल में धुलेट ने खजुरी को हराया और क्रिकेट फाइनल मैच खेले गए। निर्णायक आजाद हुसैैन, सह प्रभारी मनोज रावल, राघवेन्द्र सिंह, गुलाम जिलानी, गजेंद्र शक्तावत, आरिफ मिर्जा, पंचायत खेल प्रभारी हेमन्त मेहरा, अशोक भंडारी, शोएब खान, कुशाल सिंह, हरिओम सेन, मोहम्मद अख्तर, शाहिद मिर्जा, भोजराम, दिलीप वैष्णव, सयोजक गुंजन लोहमी, जगदीश चन्द्र, श्यामसुंदर सेन, बनवारी, परवेज सिद्धकी, मो हनीफ,  प्रकाश शर्मा, नवीन, राजेश मीना आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *