कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा ने भगवान बालकृष्ण के मूल गर्भ ग्रह को प्राप्त करने हेतु मनौती मांगी

Uncategorized

पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ गुंजन खत्री मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा (फलाहारी) ने आज राधा कुंड के महापर्व अहोई अष्टमी पर राधा कृष्ण कुंड जाकर माता अघोरी अष्टमी एवं राधा रानी की पूजा अर्चना करते हुए ,बालकृष्ण के स्वरूप को उनके मूल गर्व ग्रह {कृष्ण जन्मभूमि}
मैं स्थापना के लिए मन्नत मांगी उन्होंने कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण का जन्म अपने मूल गर्व ग्रह मैं हुआ था
लंबे समय से विधर्मियों ने उसे गर्भ ग्रह पर कब्जा कर लिया है
हमने इस्लामीक इमारत को हटाने के लिए अहोई माता एवं राधा रानी से आकर याचना की है
आज का दिन बाद पवित्र माना गया है
जो भक्त सच्चे मन से यहां आकर मनौती मांगता है,
माता भगवती स्वरूपा अहोई एवं राधा रानी उनकी मनौती स्वीकार करते हुए पूर्ण करती हैं,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं राजेश पाठक, नरेश ठाकुर, जयराम शर्मा, राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, हरिदास बाबा,सूरजमल गंभीर बघेल, महेश भट्ट आदि उपस्थित थेश्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा (फलाहारी) ने आज राधा कुंड के महापर्व अहोई अष्टमी पर राधा कृष्ण कुंड जाकर माता अघोरी अष्टमी एवं राधा रानी की पूजा अर्चना करते हुए ,बालकृष्ण के स्वरूप को उनके मूल गर्व ग्रह {कृष्ण जन्मभूमि}
मैं स्थापना के लिए मन्नत मांगी उन्होंने कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण का जन्म अपने मूल गर्व ग्रह मैं हुआ था
लंबे समय से विधर्मियों ने उसे गर्भ ग्रह पर कब्जा कर लिया है
हमने इस्लामीक इमारत को हटाने के लिए अहोई माता एवं राधा रानी से आकर याचना की है
आज का दिन बाद पवित्र माना गया है
जो भक्त सच्चे मन से यहां आकर मनौती मांगता है,
माता भगवती स्वरूपा अहोई एवं राधा रानी उनकी मनौती स्वीकार करते हुए पूर्ण करती हैं,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं राजेश पाठक, नरेश ठाकुर, जयराम शर्मा, राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, हरिदास बाबा,सूरजमल गंभीर बघेल, महेश भट्ट आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *