मथुरा के फराह ब्लॉक खराब गुणवत्ता मटेरियल से गौशाला का हुआ निर्माण,

Uncategorized

पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ गुंजन खत्री

मथुरा खराब गुणवत्ता मटेरियल से गौशाला का हुआ निर्माण, लेकिन भुगतान मिला दुगना

फराह ब्लॉक के गांव पिलुआ सादिकपुर में एक गौशाला का निर्माण हुआ है जिसमें भुगतान और मौके पर निर्माण को देखा जाए तो बड़ा अंतर निकाल के सामने आ रहा है गौशाला में लगने वाली कच्ची पीली ईट हैं। सीमेंट चंबल गिट्टी सरिया सभी को लाखो का भुगतान गौशाला के लिए हुआ है लेकिन मौके पर भुगतान का आधा काम हुआ है

पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ गुंजन खत्री

मथुरा खराब गुणवत्ता मटेरियल से गौशाला का हुआ निर्माण, लेकिन भुगतान मिला दुगना

फराह ब्लॉक के गांव पिलुआ सादिकपुर में एक गौशाला का निर्माण हुआ है जिसमें भुगतान और मौके पर निर्माण को देखा जाए तो बड़ा अंतर निकाल के सामने आ रहा है गौशाला में लगने वाली कच्ची पीली ईट हैं। सीमेंट चंबल गिट्टी सरिया सभी को लाखो का भुगतान गौशाला के लिए हुआ है लेकिन मौके पर भुगतान का आधा काम हुआ है

गौशाला के कर्मचारी प्रेमचंद ने बताया लगने वाली टीन शेड खराब गुणवत्ता की लगी है बरसात के समय पानी टीन शेडो से निकलता है। गौशाला के चारों तरफ लोहे की जाली लगनी चाहिए लेकिन जेसीबी से खाई खोदकर छोड़ दी है जिसमें दिन रोज गाय फंसकर मार रही हैं। बिल वाउचर के अनुसार ईट, सीमेंट, चंबल , सरिया ,आदि का भुगतान वास्तविक हुए निर्माण से ज्यादा हुआ है ग्रामीण के अनुसार गौशाला में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसमें बीडियो और प्रधान को मोटा कमीशन प्राप्त हुआ है। और ग्रामीणों ने बताया वास्तविक संख्या गायों की संख्या कम है लेकिन भुगतान ज्यादा पंजीकृत गायों का हो रहा है जब इस संदर्भ में सक्षम अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहां जांच का विषय है

गौशाला के कर्मचारी प्रेमचंद ने बताया लगने वाली टीन शेड खराब गुणवत्ता की लगी है बरसात के समय पानी टीन शेडो से निकलता है। गौशाला के चारों तरफ लोहे की जाली लगनी चाहिए लेकिन जेसीबी से खाई खोदकर छोड़ दी है जिसमें दिन रोज गाय फंसकर मार रही हैं। बिल वाउचर के अनुसार ईट, सीमेंट, चंबल , सरिया ,आदि का भुगतान वास्तविक हुए निर्माण से ज्यादा हुआ है ग्रामीण के अनुसार गौशाला में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसमें बीडियो और प्रधान को मोटा कमीशन प्राप्त हुआ है। और ग्रामीणों ने बताया वास्तविक संख्या गायों की संख्या कम है लेकिन भुगतान ज्यादा पंजीकृत गायों का हो रहा है जब इस संदर्भ में सक्षम अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहां जांच का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *