Hindi Diwas 2024: पुलिस, बैंक, रेलवे, SSC.. हिंदी भाषा के जानकार हैं तो यहां बनाएं करियर

Uncategorized

Hindi Diwas 2024: हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत में अंग्रेजी …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

नई दिल्ली (Hindi Diwas 2024, Hindi Career Options). इन दिनों स्कूल-कॉलेज के लेवल पर अंग्रेजी को जरूरी विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि फ्यूचर में अच्छी जॉब सिक्योर करने के लिए इंग्लिश भाषा की जानकारी होना जरूरी है. हालांकि आपको बता दें कि अंग्रेजी भाषा की जानकारी का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप हिंदी को किनारे ही कर दें. हिंदी दिवस 2024 के खास अवसर पर जानिए कुछ ऐसे करियर ऑप्शन, जहां हिंदी भाषियों को वरीयता दी जाती है.

हिंदी दिवस के जरिए आज की जनरेशन को हिंदी भाषा का इतिहास और महत्व बताया जाता है. प्राइवेट जॉब से लेकर सरकारी नौकरी तक, ऐसे कई करियर ऑप्शन हैं, जहां हिंदी का खूब इस्तेमाल किया जाता है (Hindi Career Options). इसके लिए आप कॉलेज में हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थी भी हिंदी भाषा में ही पेपर देते हैं. जानिए हिंदी भाषा के जानकार हैं तो कहां करियर बना सकते हैं.

Hindi Career Options: हिंदी भाषियों के लिए करियर ऑप्शन
हिंदी भाषा जानने वाले सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं (Hindi Jobs). अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई ऐसे देश, जहां भारतीय बसे हुए हैं, वहां स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, होटल, रेस्त्रां आदि जगहों पर हिंदी भाषी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है. जानिए हिंदी भाषी लोग किन क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं-

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी
हिंदी भाषी लोगों के पास सरकारी नौकरी के कई विकल्प हैं. आप इनमें से जिसकी भी तैयारी कर रहे हैं, वहीं हिंदी भाषा की अपनी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं-

1. रेलवे भर्ती (Railway Recruitment)
2. बैंक भर्ती (Bank Jobs)
3. शिक्षक भर्ती (Teacher Jobs)
4. पुलिस भर्ती (Police Recruitment)
5. डिफेंस भर्ती (Defence Recruitment)
6. एसएससी भर्ती (SSC Recruitment)
7. पीएससी भर्ती (PSC Recruitment)
8. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Recruitment)

यह भी पढ़ें- हिंदी दिवस 14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं? इस भाषा की रैंकिंग क्या है?

Private Sector Jobs: प्राइवेट सेक्टर
सरकारी नौकरी के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां हिंदी भाषा की जरूरत पड़ती है. अगर आप हिंदी लिखने, पढ़ने और बोलने में सहज हैं तो यहां करियर बना सकते हैं-

1. पत्रकारिता
2. लेखन
3. अनुवाद
4. संपादन
5. प्रसारण
6. ऑनलाइन सामग्री निर्माण
7. हिंदी भाषा सलाहकार
8. हिंदी टाइपिंग और डेटा एंट्री

Teaching & Training Jobs: शिक्षा और प्रशिक्षण
हिंदी भाषा के जो जानकार टीचिंग प्रोफेशन यानी शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उनके लिए नीचे लिखे करियर ऑप्शन बेस्ट हैं-

1. हिंदी शिक्षक
2. हिंदी प्रोफेसर
3. भाषा प्रशिक्षक
4. ऑनलाइन ट्यूटर

यह भी पढ़ें- हिंदी से लिए गए हैं अंग्रेजी के ये 35 शब्द, विदेशों में खूब होते हैं इस्तेमाल

Media and Entertainment Jobs: मीडिया और मनोरंजन
बॉलीवुड की दुनिया कितनी भी अपडेट होती जा रही है, लेकिन उसका कॉन्टेंट आज भी हिंदी में ही तैयार किया जा रहा है. टीवी और फिल्मों की दुनिया में हिंदी भाषियों के लिए सबसे ज्यादा विकल्प हैं-

1. टीवी एंकर
2. रेडियो जॉकी
3. फिल्म और टीवी अभिनेता
4. हिंदी सिनेमा लेखक
5. हिंदी संगीतकार

IT and Software Jobs: आईटी और सॉफ्टवेयर
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे ज्यादातर युवा अंग्रेजी भाषा को ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं. लेकिन आईटी और सॉफ्टवेयर के कुछ क्षेत्रों में हिंदी वालों की भी काफी डिमांड है.

1. हिंदी सॉफ्टवेयर डेवलपर
2. हिंदी वेब डिजाइनर
3. हिंदी कंटेंट मैनेजर
4. हिंदी डेटा एनालिटिक्स

Marketing Jobs: विज्ञापन और मार्केटिंग
अगर आप मार्केटिंग में रुचि रखते हैं लेकिन इंग्लिश में पकड़ कमजोर होने की वजह से जॉब्स के लिए अप्लाई नहीं करते हैं तो एक बार हिंदी का ज्ञान आजमा कर देखिए.

1. हिंदी विज्ञापन लेखक
2. हिंदी मार्केटिंग मैनेजर
3. हिंदी ब्रांड मैनेजर
4. हिंदी सोशल मीडिया मैनेजर

यह भी पढ़ें- क्या साइंस स्ट्रीम वाले MBA कर सकते हैं? BSc के बाद इन ब्रांचेस में लें एडमिशन

Hindi Careers: हिंदी में करियर के अन्य विकल्प
ऊपर लिखे हिंदी करियर ऑप्शन के अलावा भी कई ऐसे विकल्प हैं, जहां आप हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ के जरिए अच्छी नौकरी ढूंढ सकते हैं.

1. हिंदी अनुवादक
2. हिंदी संपादक
3. हिंदी लेखक
4. हिंदी शोधकर्ता
5. हिंदी भाषा विशेषज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *