Mandi Leopard: 4 शावकों संग रात को सैर पर निकली मादा तेंदुआ, खुश कर देगा मां-बच्चों का ये VIDEO

Uncategorized

Mandi Leopard Viral Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मादा तेंदुआ अपने चार बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आई हैं. यहां …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

मंडी. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के बाद अब मंडी जिले में तेंदुआ (Mandi Leopard Video) स्पॉट हुआ है. यहां पर एक मादा तेंदुआ अपने चार बच्चों के साथ स्पॉट हुई है. फोरेस्ट विभाग ने इन चारों को अपने कैमरे में कैद किया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मां अपने तीन बच्चों के साथ रात को सड़क किनारे विचरण करते हुए जा रही है. वीडियो अब वायरल हुआ है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के तहत उरला फॉरेस्ट रेंज की टीम रेंज ऑफिसर शिवम रत्न की अगुवाई में गश्त पर थी. 5 सितंबर 2024 को मंडी के फेमस टूरिस्ट स्पॉट बरोट वाली सड़क पर टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान डीपीएफ शिल्हा स्वाड़ के पास इस टीम का सामना एक मादा तेंदुआ और उसके चार शावकों से हो गया. यह सभी जंगल से सड़क की तरफ आ रहे थे.

लाइट को देखकर भी नहीं छोड़ा रास्ता

टीम की नजर इन पर पड़ी तो इन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी की तेज लाइट को देखकर मादा तेंदुआ और उसके शावक थोड़ा घबराए, लेकिन आगे बढ़ने का अपना रास्ता नहीं छोड़ा और आगे बढ़ गए. इस पूरे घटनाक्रम को फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शिवम रत्न और उनकी टीम ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

डलहौजी का नहीं है वीडियो

हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो को चंबा जिला के डल्हौजी का बताकर सोशल मीडिया पर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, जबकि यह वीडियो मंडी जिला के जोगिंद्रनगर वन मंडल के तहत आने वाली उरला फॉरेस्ट रेंज का है. डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान अमूमन वन कर्मियों का इस तरह के जानवरों के साथ सामना होता रहता है. यह जानवर भी हमारी प्रकृति और वन्य जीवन का एक अहम हिस्सा हैं और लोगों को इनसे घबराने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है, जिस प्रकार से वन कर्मी रहते हैं. उन्होंने बताया कि उरला फॉरेस्ट रेंज में तेंदुए और भालुओं सहित अन्य प्रकार के जंगली जानवरों और जीवों की काफी संख्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *