Patna News: सेल्फी के लिए गंगा किनारे पेड़ पर चढ़ा टिल्लू, कैमरा ऑन हुआ पर खुद दुनिया से ऑफ हो गया, रील्स के खतरनाक शौक ने ले ली जान

Uncategorized

Patna News: थोड़े से लाइक थोड़ा रोमांच और उल जुलूल हरकत कर फेमस होने की चाहत… इसी के लिए आज का युवा वर्ग क्रेजी हो चु …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

हाइलाइट्स

पटना सिटी में पीर दमड़िया घाट पर सेल्फी ले रहा युवक गंगा में बह गया.सेल्फी के खतरनाक शौक के कारण नवयुवक टिल्लू यादव ने गंवा दी जान.पटना सिटी में गंगा में डूबे टिल्लू को ढूंढने के लिए चलाया गया सर्च अभियान.

पटना. लाइक्स के लिए रील्स बनाने का जुनून किस तरह भारी पड़ सकता है इसका एक उदाहरण पटना से तब सामने आया जब गंगा के किनारे पेड़ पर चढ़कर एक युवक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. सेल्फी लेने के चक्कर में वह पेड़ से फिसल कर गंगा नदी में गिर गया और गंगा की तेज धार में बहता चला गया. घटना के बाद गंगा में घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमडिया घाट की है.

जानकारी के अनुसार, युवक गंगा किनारे पेड़ पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेने के चक्कर में वह पेड़ से फिसल कर गंगा में गिर गया और गंगा में गिरते ही युवक नदी की तेज धार में बह गया. घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों की इस ओर निगाह पड़ते ही तत्काल पूरे मामले से पुलिस और एसडीआरएफ को अवगत कराया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में गंगा में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया गया पर देर शाम तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका.

गंगा में डूबे युवक की पहचान मालसलामी थानाक्षेत्र के भट्टी पर मोहल्ला निवासी बैजू प्रसाद यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अमित उर्फ टिल्लू गंगा की तेज धार स्थित एक पेड़ पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर पड़ा और देखते ही देखते वह नदी की तेज धार में बह गया.

स्थानीय लोगों की मानें तो अमित उर्फ टिल्लू ने पेड़ पर चढ़कर गंगा में कूद गया था. मौके पर मौजूद मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए युवक के शव की तलाश को लेकर कल भी गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की बात कही है. वहीं एसडीआरएफ का जवान एके सिंह ने कहा कि काफी तलाश की गई लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका.

बहरहाल, आजकल रील्स के लिए युवा वर्ग पागलपन की हद तक पहुंच चुके हैं. इस बात की सनक के कारण हमें आए दिन कई घटनाएं देखने को मिलती हैं. हर दिन कुछ ना कुछ ऐसे मामले आ रहे जब युवा रील्स बनाने या फिर सोशल मीडिया में फेमस होने के चक्कर में अजीब हरकतें कर जाते हैं जो अंत में उनपर ही भारी पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *