समीक्षा बैठक में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री पर बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल को हरवाने के आरोप लगाये गए थे जिसके चलते मामला गरमा गया और बात नारेबाजी तक पहुंच गई यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट पर हार की समीक्षा के दौरान बीजेपी एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला के सामने हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री पर बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल को हरवाने के आरोप लगाये गए थे, जिसके चलते मामला गरमा गया और बात नारेबाजी तक पहुंच गई. दरअसल, सहारनपुर में आज एमएलसी गोविंद नारायण बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल की हार की समीक्षा करने पहुंचे थे. सर्किट हाउस सभागार में हो रही हार की समीक्षा के दौरान संगठन के नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर राघव को हरवाने के आरोप लगे. इसी दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर और राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. बाद में हंगामे के चलते सर्किट हाउस के हॉल में चल रही समीक्षा बैठक रोक दी गई और फिर एमएलसी गोविंद नारायण ने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से फीडबैक लिया. सूत्रों के मुताबिक, कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक और मंत्री पर राघव लखनपाल को चुनाव हरवाने का आरोप लगाया है. जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण हो गए थे.