पीएम श्री योजना से जुड़ेंगे लातेहार के ये 9 स्कूल, सुविधाएं ऐसी की प्राइवेट स्कूल भी होंगे फेल

BREAKING state झारखण्ड राज्य

पलामू: सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही हैं. जिसका उद्देश्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है. झारखंड में भी कई स्कूलों में बच्चो के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाओं के तहत स्कूलों में सुविधा बढ़ाई जा रही है. वहीं पीएम श्री विद्यालय के तहत लातेहार जिले के 9 सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है. जिसका कल्याकल्प होगा.

इन विद्यालयों का हुआ है चयन
दरअसल, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने देश स्तर पर कई विद्यालय के कायाकल्प बदलने हेतु पीएम श्री योजना चला रही है. जिसमें हरेक विद्यालय में दो करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसी के तहत लातेहार जिले के 9 विद्यालयों का चयन किया गया है. जिसमेें जिले के हेरहंज प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, लावागढ़ा, अपग्रेड गवर्नमेंट हाई स्कूल गोनिया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मनिका, अपग्रेड मिडिल स्कूल होरीलोंग बरवाडीह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंदवा, आवासीय विद्यालय नेतरहाट, अपग्रेड गवर्नमेंट हाई स्कूल सेरेगढ़ा बालूमाथ, अपग्रेड मिडिल स्कूल लातेहार, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल डुरुआ का चयन किया गया है.

प्रत्येक विद्यालय पर दो करोड़ होंगे खर्च
बता दें कि सरकार द्वारा विद्यालय के आधारभूत संरचना में बदलाव करने और सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों की तरह शिक्षा व्यवस्था को कराने को लेकर ये योजना लाई गई है. जिसमें हरेक विद्यालय में दो करोड़ खर्च किए जायेंगे. जिसमें बच्चो को स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, खेल कूद, आधुनिक सुविधा से स्कूल को सुसज्जित किया जायेगा.  पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भी समावेश किया जायेगा.

पहले दो विद्यालय थे शामिल
बता दें कि लातेहार जिले में पहले से केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय ये दो विद्यालय शामिल थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जिसके बाद शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ा है. गरीब तबके के लोग अब आसानी से उच्च स्तर की शिक्षा निशुल्क पा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *