MP By-Election: सीट 1 और स्टार कैंपेनर 35.., बीजेपी ने किस कैंडिडेट के लिए कहां उतारे इतने दिग्गज, देखें लिस्ट

BREAKING state भोपाल मध्य प्रदेश राज्य

भोपाल. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर मुकाबला हमेशा त्रिकोणीय होता है. यहां होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. लेकिन, कांग्रेस फिलहाल विचार कर रही है. बीजेपी का कहना है कि वह इस उपचुनाव को जीत जाएगी. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा यहां से गोडंवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है. इस पार्टी के रहते किसी अन्य दल की यहां से जीत इतनी आसान नहीं है. इसी वजह से बीजेपी ने अपने 35 दिग्गजों यानी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने जिन नेताओं को अमरवाड़ा में स्टार प्रचारक बनाया है उनमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सीएम मोहन यादव, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, शिवप्रकाश, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, देवेंद्र फडणवीस, अर्जुन मुंडा, हिमंता बिस्व शर्मा, विष्णुदेव साय, हितानंद, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लालसिंह आर्य, नारायण कुशवाहा, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार, गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह, नागर सिंह चौहान, संपतिया उइके, ओमप्रकाश धुर्वे, उदय प्रताप सिंह शामिल हैं.

इस शख्स के लिए मैदान में उतरे इतने नेता
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ पार्टी में शामिल हुए अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कमलेश शाह हर्रई जागीर के राज घराने से आते हैं. वे साल 2013 से अमरवाड़ा के विधायक हैं. अमरवाड़ा विधानसभा छिंदवाड़ा जिले का आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यह विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित भी है. राजवंश का होने की वजह से कमलेश शाह को यहां समर्थन मिलता है. इसी वजह से वे साल 2013 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव मे कमलेश शाह 25000 से ज्यादा मतों से जीते थे. अगर वे ये उपचुनाव जीत जाते हैं तो प्रदेश की मोहन सरकार उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *