Bihar news: जीवन का बड़ा सत्य यही है कि मौत हर किसी को आएगी. लेकिन, अचानक हुई कोई घटना हुई कुछ मौतें ऐसी होती हैं जो बर …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- दोस्ती हो तो ऐसी! साइकिल से चार धाम की यात्रा पर निकले ये युवक
- इस फसल की खेती के लिए खेत नहीं…बस एक कमरे की पढ़ती है जरूरत, लागत भी कम
- बिहार में पेपर लीक किया तो खैर नहीं! नीतीश सरकार ला रहा रही बेहद कड़ा कानून
- नीतीश कुमार हैं महिला प्रेमी… सदन में आरजेडी विधायक के बिगड़े बोल, हंगामा
हाइलाइट्स
आर्मी के जवान और डेढ़ साल की बेटी को गांव में दी गई मुखाग्नि.गया से आए आर्मी के जवानों ने दी आर्मी जवान के शव को सलामी.हाथों में तिरंगा और देश भक्ति गीतों की धुन पर निकली शव यात्रा.
जमुई. गिद्धौर थाना इलाके में सड़क हादसे में मौत के बाद आर्मी जवान अजीत पांडेय और उनकी डेढ़ साल की बेटी को मुखाग्नि दे दी गई. शोक के इस पीड़ा को बांटने के इलाके के हजारों लोग पहुंचे. मुखाग्नि देने के पहले गिद्धौर में तीन किलोमीटर तक लोगों ने आर्मी जवान अजीत पांडेय की शव यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. देशभक्ति के गीतों के साथ हाथों में तिरंगा लिए शव यात्रा में शामिल लोगों ने अजीत पांडेय को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गया से आए आर्मी के जवानों ने अजीत पांडेय के शव को सम्मान के साथ सलामी भी दी.
शव यात्रा में शामिल लोग देश भक्ति गीतों पर नम आंखों से आर्मी जवान अजीत पांडेय के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, छोटे भाई शुभम ने जवान अजीत पांडेय और उनकी बेटी को बनझुलिया गांव में ही नदी के किनारे मुखाग्नि दी है. बता दें कि सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ में टकरा जाने के बाद आर्मी जवान अजीत पांडेय और उनकी बेटी की मौत हुई थी. इस हादसे में पत्नी और मां समेत तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बताया जा रहा है कि विगत सोमवार को अजीत पांडेय अपने परिवार वालो के साथ महादेव सिमरिया शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद अपने गांव बनझुलिया लौट रहे थे. गांव से महज कुछ ही दूरी पर एक बाइक को बचाने के दौरान जिस स्कॉर्पियो पर वे लोग सवार थे, वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे मौके पर ही आर्मी के जवान अजीत पांडेय की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान बेटी अदिति की मौत हो गई थी. इस हादसे में जवान की पत्नी, मां समेत तीन लोग अभी भी गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.