Paris Olympics 2024: ‘मेरी बेटी हार गई…’, पहलवान अंतिम पंघाल की हार, रोते-रोते कमरे से बाहर चली गईं मां, पूरे परिवार के निकले आंसू

state राज्य हरियाणा

 

Antim Panghal News: हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला पहलवान अंतिम पंघाल का बुधवार दोपहर तुर्की की खिलाड़ी जेनिप येतग …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

हिसार. हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल (Antim Panghal) कुश्ती में अपना मुकाबला हार गई.  पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) में बुधवार को हुए मैच में अंतिम पंघाल की हार से गोल्ड जीतने की उम्मीदें टूट गई. अंतिम की हार ने पूरे परिवार को भी रूला कर रख दिया. जैसे ही अंतिम पर विदेशी पहलवान ने दांव लगाया तो उसकी मां रोते हुए कमरे से बाहर चली गई और अपने आंसू छुपाते हुए बोली, मेरी बेटी हार गई. उसने पूरा मैच भी नहीं देखा.

अंतिम के पिता रामनिवास, बहन मीनू, भाई अर्पित सभी रोने लगे. इसके बाद रामनिवास ने पत्नी कृष्णा को समझाने का प्रयास किया कि खेल में हार जीत तो होती रहती है. अंतिम पंघाल का बुधवार दोपहर तुर्की की खिलाड़ी जेनिप येतगिल से मैच हुआ. महज डेढ़ मिनट चले मैच में अंतिम 10-0 से हार गई. इससे पूरा परिवार गमगीन माहौल में डूब गया. अंतिम के घर में अंतिम के पिता रामनिवास, माता कृष्णा देवी, भाई अर्पित, बड़ी बहन मीनू, अंतिम के चाचा संजय, दादी गुड्डी एलइडी पर मैच देख रहे थे. अंतिम की हार से सभी की आंखों से आंसू निकल आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *