राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मनन मिश्रा को बिहार से मौका दिया गया है.
संबंधित खबरें
- किरण चौधरी के नाम पर लगी मुहर, भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, बनेंगी निर्विरोध MP
- क्या चिराग पासवान का विकल्प तलाश रही BJP? इस नेता का जाग सकता है सोया किस्मत !
- राजस्थान में कांग्रेस नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार, चुटकी बजाकर जीत जाएगी BJP
- हरियाणाः किरण चौधरी का विधायकी से इस्तीफा, क्या राज्यसभा चुनाव में जीत पक्की?
बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार से मनन कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी, असम से रामेश्वर तेली, मिशन रंजन दास, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल कैंडिडेट होंगे. रवनीत बिट्टू को राजस्थान से कैंडिडेट बनाया गया है.
हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 21 अगस्त नामंकन की आखिरी तारीख है. उससे एक दिन पहले बीजेपी ने किरण चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया. किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…