Wrestler Sakshi Malik: खिलाड़ियों का सक्रिय राजनीति में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. इस कड़ी में अब पहलवान विनेश फोगा …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- विनेश फोगाट ने बढ़ाया राजनीतिक वजन, जीजा के साथ सियासी दंगल में उतरीं
- विनेश और बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने पर साक्षी मलिक ने किया रिएक्ट
- थोड़ी शर्मायी, थोड़ी घबराई… कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश नर्वस
- विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया ने छोड़ी रेलवे की जॉब, आज ही थामेंगे कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली. भारत की नामी गिरामी पहलवानों में शुमार विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार राजनीतिक के अखाड़े में औपचारिक तौर पर कदम रख दिया. काफी दिनों से विनेश और बजरंग को लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा था. अब उनको लेकर अटकलबाजियों का दौर थम चुका है. दोनों ने सीनियर लीडर्स की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. विनेश और बजरंग के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने की बात भी कही जा रही है. दूसरी तरफ, WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद करने में इन दोनों की साथी रहीं रेसलर साक्षी मलिक ने विनेश और बजरंग के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. साक्षी ने बताया कि उनके पास भी राजनीतिक दलों की ओर से पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)में महिलाओं के शोषण के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. विनेश और बजरंग पूनिया के राजनीति में जाने पर साक्षी ने कहा कि हम बलिदान करने में विश्वास करते हैं.
WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित तौर पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ ही साक्षी मलिक ने भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस हाईप्रोफाइल मामले में न केवल बृजभूषण शरण सिंह को अपना पद गंवाना पड़ा, बल्कि मुकदमे का सामना भी करना पड़ रहा है. इन सबके बीच विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सक्रिय राजनीति में आने पर अब साक्षी मलिक ने बड़ी बात कही है. विनेश और बजरंग के कदम पर साक्षी मलिक ने कहा, ‘पार्टी ज्वाइन करने का यह उन दोनों का पर्सनल च्वाइस है. मुझे लगता है कि हम सबको बलिदान करना चाहिए. हमारा विरोध और महिलाओं के लिए हमलोगों के संघर्ष पर गलत छाप नहीं पड़नी चाहिए. मेरी तरफ से यह विरोध लगातार जारी रहेगा.’
थोड़ी शर्मायी, थोड़ी घबराई… कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा- बाद में…
‘मुझे भी मिला था ऑफर’
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के राजनीति में जाने पर साक्षी मलिक ने बड़ा खुलासा किया है. साक्षी मलिक ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से मुझे भी ऑफर मिला था. साक्षी ने कहा, ‘मुझे भी प्रस्ताव (राजनीतिक दलों की ओर से) मिला था, लेकिन मैंने जिस चीज की शुरुआत की है, उसे अंत तक देखना चाहती हूं. जब तक WFI को पूरी तरह से साफ नहीं किया जाता है और महिलाओं के शोषण को खत्म नहीं किया जाता है, मेरी लड़ाई जारी रहेगी. इस संघर्ष में सच्चाई और शुद्धता है, इसलिए यह जारी रहेगी.’
विनेश और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद करने वालीं विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को आखिरकार अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर दी. दोनों ने कांग्रेस के सीनियर लीडर्स की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया. राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलबाजी भी तेज है कि कांग्रेस इन दोनों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर उतार सकती है. बता दें कि विनेश फोगाट ने इससे पहले भारतीय रेल की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था. विनेश और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.