इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन से पहले एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी. 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने महज 1 साल में 49 शतक जमाकर खलबली मची दी थी. बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव आईपीएल इतिहास में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में इस खिलाड़ी ने सेंचुरी जमाकर सुर्खियां बटोरी थी.
01
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत से पहले ही एक खिलाड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही थी. बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव सूर्यवंशी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. महज 13 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले बच्चे पर तमाम फ्रेंचाईजी की नजर थी.
02
13 साल के वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम 30 लाख की बेस प्राइस के साथ रजिस्टर कराया था. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उनको 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
03
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रणजी खेलना शुरू जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना रणजी ट्रॉफी में 15 साल में किया था. वैभव सूर्यवंशी ने पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में इसी साल रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू किया है. बाएं हाथ के इस बैटर ने डेब्यू के बाद से ही चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.
04
वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट करियर की शुरुआत महज 5 साल में हो गई थी. बिहार में समस्तीपुर के ताजपुर में रहकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. समस्तीपुर के पटेल ग्राउंड में वो कोचिंग के लिए जाया करते थे. 10 साल की उम्र में पटना जाने का फैसला लिया और पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा से सीखना शुरू किया.
05
वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने समस्तीपुर की तरफ से हेमंत ट्रॉफी खेलते हुए लीग और सुपर लीग मिलाकर पूरे बिहार में सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान वैभव ने तीन सेंचुरी ठोकी जबकि तीन अर्धशतक भी उनके नाम रहे. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में 13 साल 188 दिन की उम्र में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले वैभव सबसे युवा बैटर बने थे.
06
बिहार के इस प्रतिभाशाली बच्चो का चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में के लिए किया गया. चंडीगढ़ जाकर उन्होंने बिहार की तरफ से एक शतक तीन अर्धशतक बनाया. यहां पर भी वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बैटर बने.
अगली गैलरी