maharashtra new cm: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले तक राजनीतिक ड्रामे चल रहे हैं. भाजपा ने न केवल गृह मंत्रा …अधिक पढ़ें
महाराष्ट्र में अब से चंद घंटों के भीतर नई सरकार शपथ लेने वाली है. इस बीच अंतिम समय तक महायुति के बीच तकरार बना हुआ है. एकनाथ शिंदे को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही है. उनके नाराज होने की बात सामने आ रही है. उनकी पार्टी के विधायक उनके आवास के बाहर खड़े हैं. पार्टी नेता उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे आज शपथ नहीं लेते हैं तो पार्टी का कोई भी विधायक सरकार में शामिल नहीं होगा.
अभी तक कि रिपोर्ट के मुताबिक आज सिर्फ मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे ने महागठबंधन की इस नई सरकार में गृह मंत्री का पद शिवसेना को दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. चर्चा थी कि एकनाथ शिंदे ने शर्त रखी है कि अगर उन्हें होम मिनिस्ट्री मिलेगा तो ही वे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करेंगे. हालांकि इस मसले को सुलझा लेने की बात सामने आई.
भाजपा ने किया दावा
शिवसेना ने मांग की है कि गृह विभाग के साथ उसे राजस्व, शहरी विकास और लोक निर्माण भी दिया जाए. चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बावजूद एकनाथ शिंदे की मांग के कारण महागठबंधन में दरार पैदा हो गई है. एकनाथ शिंदे ने गृह विभाग नहीं मिलने पर उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं करने का रुख अपनाया है. वहीं, उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना विधायकों ने यह स्टैंड ले लिया है कि अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे तो हम भी कैबिनेट में नहीं होंगे.
सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे की दबाव तकनीक के जवाब में बीजेपी ने भी शहरी विकास विभाग पर अपना दावा ठोक दिया है. नगर विकास विभाग, गृह विभाग जितना ही महत्वपूर्ण माना जाता है. पिछली महायुति सरकार के दौरान और उससे पहले महाविकास अघाड़ी के दौरान एकनाथ शिंदे के पास शहरी विकास विभाग था. एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से अपनी मांग में गृह विभाग के साथ शहरी विकास विभाग की भी मांग की थी. बीजेपी ने शहरी विकास एकनाथ शिंदे को देने की तैयारी की थी. इसलिए, होम मिनिस्ट्री अस्वीकार कर दिया.