Ground Report: 46 साल पहले संभल के इस मंदिर में किसने लगाया था ताला? 82 वर्षीय बुजुर्ग ने बताई सच्चाई

BREAKING Creation Home Trending उत्तर प्रदेश वायरल

X

Sambhal Temple: संभल में हिंदुओं को एक मंदिर मिला है. ये मंदिर 46 साल से बंद पड़ा था. कहा जा रहा है कि दंगों के बाद इस म …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

पीयूष शर्मा/संभल: यूपी का संभल जनपद पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. पिछले दिनों यहां पर शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर को लेकर सर्वे शुरू हुआ था. जिसको लेकर विवाद हो गया. हिंसक विवाद में कई लोगों की मौत हुई थी.  इसके साथ ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. अब यहां के मोहल्ले मेंं एक मंदिर मिला है. ये मंदिर 46 सालों से बंद पड़ा था. लेकिन अब इसे दोबारा खोल दिया दिया गया है. इस मंदिर को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. यहां के एक स्थानीय निवासी ने दावा किया कि साल 1978 में इस मंदिर पर उनके भतीजे ने ताला लगा दिया था.

कहा जा रहा है कि दंगों के बाद इस मोहल्ले से हिंदू पलायन कर गए थे. तब से मंदिर बंद था. अब मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो गई. प्रशासन ने मंदिर से सटे कुएं को जमीन के नीचे से निकाला है. कुंए पर चबूतरा बनाकर कब्जा किया गया था.

भगवान शंकर का मंदिर
स्थानीय निवासी विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि वो जन्म  से ही खग्गू सराय में रहते थे. लोकल 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा पीछे मकान हुआ करता था. 1978 के दंगे के बाद हम इन मकानों को बेचकर चले गए थे. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 82 साल है. तब से मैं यहां पर मंदिर देख रहा हूं. यह मंदिर तभी से यहां पर मौजूद है. भगवान शंकर का यह मंदिर है’. उन्होंने ये भी कहा कि कोई पुजारी यहां टिकता नहीं थी.

भतीजे ने लगाया ताला
विष्णु शरण रस्तोगी ने आगे कहा, ‘यहां पर हमारी कोई आबादी नहीं थी. हम सब पलायन कर गए थे. यहां जाने से पहले हमारे भतीजे ने मंदिर में ताला लगा दिया था. उसके बाद हम यहां नहीं आए थे. यह मंदिर 1978 के बाद से लगातार बंद है और अब यह मंदिर खुल गया है’. उन्होंने ये भी कहा है

पुलिस एक्शन में मंदिर का खुलासा
बता दें कि संभल में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी किया गया था. ऐसे में पुलिस लाउड स्पीकर चैकिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बिजली विभाग की टीम को बुलाया और तार काट दिये. इसी दौरान पुलिस टीम को एक मंदिर दिखाई दिया. जो कई सालों से बंद पड़ा था.डी एम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मंदिर को खुलवाया गया. मंदिर के खुलते ही उसमें देखा गया कि यह मंदिर शिव मंदिर है. इसके साथ ही इसमें शिवलिंग के साथ-साथ हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *