CM भजनलाल के जन्मदिन पर झुंझुनूं एसपी ने दिया पुलिसकर्मियों को बड़ा गिफ्ट, अब हर 15 दिन में मिलेगी 1 छुट्टी

BREAKING Creation LIVE Political देश राजस्थान

झुंझुनूं झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों के लिए यादगार रहेगा सीएम का जन्मदिन सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर पुलिसकर्मियों क …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

झुंझुनूं. झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों के लिए सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन यादगार बन गया है. झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों को अब पाक्षिक अवकाश मिलेगा. झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के मौके पर रविवार को इसकी घोषणा की है. झुंझुनूं एसपी ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को हर 15 दिन में एक दिन का अवकाश देने की घोषणा की है. उसके बाद झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है.

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लंबे समय से पुलिसकर्मियों की ओर से साप्ताहिक अवकाश की मांग की जा रही है. साप्ताहिक अवकाश तो संभव नहीं है. लेकिन उन्होंने हर 15 दिन में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को अवकाश देने का फैसला लिया है. यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी. एक महीने के ट्रायल के बाद इसे फरवरी से नियमित कर दिया जाएगा.

हर दिन 100 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसकी पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं. झुंझुनूं जिला पुलिस में 1500 के करीब कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई हैं. इस हिसाब से हर दिन 100 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे. इनका रोटेशन तैयार करवाया जा रहा है. इसमें अभी एक सप्ताह का समय लगेगा. उसके बाद ट्रायल शुरू हो जाएगा.

पुलिसकर्मी लगातार टफ ड्यूटी देते हैं उन्हें भी आराम मिलना चाहिए
एसपी ने कहा आज सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन मनाया जा रहा है. प्रदेशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने भी पुलिसकर्मियों को तोहफा देने का फैसला किया है. पुलिसकर्मी लगातार टफ ड्यूटी देते हैं. उनको 15 दिन में एक अवकाश देने से उन्हें कुछ राहत मिलेगी. यह एक प्रयास है. उम्मीद है हम सफलतापूर्वक लागू कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि कानून व्यवस्था के चलते पुलिसकर्मियों को बमुश्किल अवकाश मिल पाता है. त्योहार और अन्य विशेष अवसरों पर भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *