‘CM बनते ही ऐसा रवैया…’ उमर अब्दुल्ला को अब कांग्रेस ने सुनाया, EVM पर आपस में ही तकरार

BREAKING Creation Home Political वायरल

Omar Abdullah: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर पलटवार किया है. ईवीएम यानी इल …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

नई दिल्ली: ईवीएम पर अब तक कांग्रेस भाजपा से लड़ रही थी. अब अपने साथियों से ही लड़ने लगी है. ईवीएम को लेकर इंडिया गठबंधन में खटपट शुरू है. ईवीएम पर कांग्रेस अलग-थलग पड़ती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को खूब कोसा है और कहा है कि हमेशा ईवीएम का रोना बंद करें. हालांकि, कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. उसने भी अपने सहयोगी को पर पलटवार कर दिया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सहयोगियों के प्रति आपका रवैया बदल गया है. कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ईएवीम पर बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने तथ्यों की जांच करना चाहिए.

लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर ने यह सवाल भी किया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर का अपने सहयोगी दलों के प्रति ऐसा रवैया क्यों है? दरअसल उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ईवीएम पर तीखी आपत्ति को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जायें तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था, ‘जब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से (हुए चुनाव के बाद) संसद में आपके सौ से अधिक सदस्य पहुंच जाते हैं और आप अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि… हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं.’

इस पर कांग्रेस नेता टैगोर ने अब्दुल्ला के इस साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘यह समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और शिवसेना (उबाठा) हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ बात की है। मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला, कृपया अपने तथ्यों की जांच करें.’ उन्होंने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के एक प्रस्ताव को भी साझा किया और कहा कि इसमें निर्वाचन आयोग को इस मामले पर स्पष्ट रूप से संबोधित किया गया है. टैगोर ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने सहयोगियों के प्रति यह रवैया क्यों?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *