Delhi Chunav 2025 News LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा यह संकल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब वादा पूरे होने की गारंटी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली BJP प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं.
कुछ ही दिनों पहले दिल्ली भाजपा की घोषणापत्र समिति की ओर से केंद्रीय नेतृत्व से कई सिफारिशें की गई थीं. इनमें महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक भत्ता, आम घरों के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पूजा स्थलों के लिए 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही गई थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है. दिल्ली की चुनावी दंगल में मुकाबला तीन पार्टियों के बीच है. यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणिय है. यहां AAP की पिछले 12 सालों से सरकार है. वहीं कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रही है. BJP की बात करें तो वह 28 सालों से दिल्ली की कुर्सी से दूर है. दिल्ली चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. मतदान 5 फरवरी को होना है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस दिन पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पल-पल के अपडेट के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
Delhi Chunav 2025 LIVE: BJP का संकल्प पत्र हो रहा जारी
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैनिफेस्टो अब संकल्पपत्र में तब्दील हो चुका है. संकल्प को पूरा करना हमारा कर्तव्य, ये सब 2014 के बाद हुआ है, ये बीजेपी का कमिटमेंट है. जो कहा था वो किया है जो नहीं कहा था वो भी किया है. ये बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है. मोदी की गारंटी , पूरा होने की गारंटी. संकल्प पत्र के बिंदु विकसित दिल्ली की नींव रखने वाला है.
Delhi Chunav 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है. ऐसे बहुत गरीब छात्र हैं जिनकी शिक्षा पैसे के अभाव में छूट जाती है. हमारी सरकार बनने पर स्कूल के छात्रों को बस का सफर फ्री दिया जाएगा. अधिकतर स्टूडेंट मेट्रो का सफर करते हैं. मेट्रो महंगी हो गई है. दिल्ली और केंद्र का 50-50% शेयर होता है. मैंने आज केंद्र को लिखा है कि स्टूडेंट्स को 50% की छूट देनी चाहिए. जितना खर्चा हम वहन करेंगे. जनहित का मुद्दा है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
Delhi Chunav 2025 LIVE: केजरीवाल में पीएम मोदी से लगाई ये गुहार
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहर की मेट्रो में यात्रा करने वाले छात्रों के लिए 50% छूट की मंजूरी देने का आग्रह किया है. शुक्रवार को पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने में होने वाले नुकसान को केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को मिलकर वहन करना चाहिए.
Delhi Chunav 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी से मांग की है कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट दी जाए. दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें. हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं.
Delhi Chunav 2025 LIVE: AAP के नहले पर BJP का दहला, आज संकल्प जारी होगा संकल्प पत्र
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: दिल्ली चुनाव में दंगल जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे. पार्टी का संकल्प पत्र शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जारी किया जा सकता है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली BJP प्रदेश कार्यालय आएंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
कुछ ही दिनों पहले दिल्ली भाजपा की घोषणापत्र समिति की ओर से केंद्रीय नेतृत्व से कई सिफारिशें की गई थीं. इनमें महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक भत्ता, आम घरों के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पूजा स्थलों के लिए 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही गई थी.
Delhi Chunav 2025 LIVE: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने बाबरपुर विधानसभा सीट से अनिल वशिष्ठ को कैंडिडेट बनाया है. पहले माना जा रहा था कि बीजेपी इस सीट से नूपुर शर्मा को मैदान में उतार सकती है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई.
Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन
दिल्ली चुनाव 2025 लाइव: दिल्ली चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. मतदान 5 फरवरी को होना है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस दिन पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पल-पल के अपडेट के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.