Short Selling Meaning: शेयर बाजार में शॉर्ट सेलिंग एक खास ट्रेडिंग तकनीक है, जिसमें कोई ट्रेडर किसी शेयर को बिना खरीदे ही उसे उधार लेकर बेच देता है और मुनाफा कमाता है.

Short Selling in Share Market: शेयर बाजार में शॉर्ट सेलिंग के बारे में आपने अक्सर सुना होगा. खासकर, अडाणी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद शॉर्ट सेलिंग के बारे में काफी सुनने को मिला था. क्या आप जानते हैं आखिर शॉर्ट सेलिंग क्या होती है, क्यों कुछ देशों ने इस तरह की ट्रेडिंग पर बैन लगाया हुआ है. आइये आपको शॉर्ट सेलिंग के बारे में विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह कैसे की जाती है और इसके क्या फायदे व नुकसान हैं.
क्या होती है शॉर्ट सेलिंग
दरअसल, शॉर्ट सेलिंग एक ट्रेडिंग तकनीक है, जिसमें कोई ट्रेडर किसी शेयर को बिना खरीदे ही उसे उधार लेकर बेच देता है, ताकि बाद में कम कीमत होने पर खरीदकर मुनाफा कमा सके. इसे एक उदाहरण से समझते हैं..