Noida Liquor Offer News: नोएडा के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कुछ शराब दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ का धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है, जिससे ठेकों के बाहर भीड़ लग गई है.

हाइलाइट्स
- नोएडा में शराब पर ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर शुरू.
- शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.
नोएडा: शराब के शौकिनों के लिए एक अच्छी खबर है. लोग अक्सर सस्ती शराब के चक्कर में हरियाणा के चक्कर लगाते नजर आते हैं. मगर, अब उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में शराब प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका है. यहां खास ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इन जगहों पर रहते हैं तो आप भी इस बंपर ऑफर का लाभ ले सकते हैं. मगर, उससे पहले पूरी खबर पढ़ लें.
शराब की दुकानों पर भारी भीड़
शहर की कई शराब की दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ ऑफर शुरू किया गया है. इस बंपर ऑफर के चलते शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ठेकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई है. यह खास ऑफर वित्त वर्ष के समाप्त होने के मद्देनजर निकाला गया है. यह ऑफर 31 मार्च तक जारी रहेगा और उसके बाद शराब का स्टॉक जब्त कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह ऑफर हर दुकान पर उपलब्ध नहीं है, बल्कि कुछ ही ठेकों पर इसे लागू किया गया है. दिल्ली में शराब की दुकानों पर पहले ही ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर दिया गया था, जिसका लोगों ने जमकर लाभ उठाया था.
यह है छूट की असली वजह
दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. नियमों के अनुसार, शराब ठेकेदारों को रात 12 बजे तक अपना पूरा स्टॉक खत्म करना होगा, नहीं तो बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री पर रोक लग जाएगी. इस कारण से शराब विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं.