Delhi NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ ही चलने वाली ठंडी हवाएं भी लोगों को गर्मी से राहत लगातार दे रही हैं. 28 और 29 मार्च को सुहावना मौसम रहेगा, तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली में 28-29 मार्च को सुहावना मौसम रहेगा.
- तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
- 30 मार्च से मौसम साफ और गर्मी बढ़ेगी.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : दिल्ली एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम काफी सुहावना रहा है. बादलों की आवाजाही के साथ ही चलने वाली ठंडी हवाएं भी लोगों को गर्मी से राहत लगातार दे रही हैं. आज यानी 28 मार्च को अधिकतम तापमान दिल्ली का 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा और 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी, जो लोगों को गर्मी से राहत देंगी. यह हवाएं कल तक चलेंगी. क्योंकि कल 29 मार्च को भी बादल रहेंगे और हवाएं चलती रहेगी. ऐसे में आज और कल भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि बादलों और हवा की वजह से दिल्ली का अधिकतम तापमान जो 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, अब गिर के 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत लोगों को मिली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि ने बताया कि नोएडा का अधिकतम तापमान आज 32, गाजियाबाद का भी 32 और गुड़गांव का 31 रहेगा, जबकि इन तीनों ही शहरों का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. मौसम आज और कल इसी तरह बना रहेगा. बीच बीच में बादल आते जाते रहेंगे और हवाएं जो चल रही हैं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वो चलती रहेगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि मौसम फिलहाल 29 तारीख तक लोगों को राहत देगा. 30 मार्च से मौसम पूरी तरह से साफ होता हुआ नजर आ रहा है और एक मार्च तक तेज धूप ही नजर आ रही है और तापमान चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज और कल दो दिन राहत रहेगी. इसके बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी.