Manoj Kumar Pass away News: केवल पीएम नरेंद्र मोदी ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 87 साल की उम्र में ‘भारत कुमार’ ने दुनिया क…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान के एबोटाबाद में हुआ था.
- फिल्मों में प्रवेश के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.
- मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी.
Manoj Kumar Pass away News: पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार को गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य राजनीतिक हस्तियों ने भी श्रद्धांजलि दी. 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है. पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्में मनोज कुमार ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्टर मनोज कुमार के निधन पर एक्स पर लिखा, ‘महान अभिनेता और फ़िल्मकार श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’