• हिट इंडिया-फिट इंडिया एवं खेलेगा राजस्थान-जितेगा राजस्थान का बताया महत्व
आपणी आवाज़—-
राजस्थान सरकार की चुनाव घोषणा पत्र की अनुशंसा में राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का भव्य शुभारम्भ गुरूवार को महाराव भीम सिंह स्टेडियम में सर्वप्रथम माँ शारदे का पूजन, दीप प्रज्ज्वलित एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज किया गया।
आयोजन प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि छ: दिवसीय प्रतियोगिता 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में 192 टीमें भाग ले रही है, जिसमें 100 पुरूष टीमें, 92 महिला टीमों के कुल 2261 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, शूटिंग, क्रिकेट, टेनिस एवं रस्साकशी खेलों का आयोजन होगा। उद्घाटन में सभी खेलों को खेला जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष पूजा सिंह व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेन्द्र गहलोत, तहसीलदार जगदीश शर्मा सांगोद, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामावतार रावल, एसीबीईओ पुरूषोत्तम मेघवाल, प्रधानाचार्या गुंजन लोहमी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा, प्रधानाचार्या मोईखुर्द तनूजा वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सांगोद प्रधान जयवीर सिंह ने की।
• हिट इंडिया-फिट इंडिया एवं खेलेगा राजस्थान-जितेगा राजस्थान का बताया महत्व
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूजा सिंह ने हिट इंडिया-फिट इंडिया एवं खेलेगा राजस्थान-जितेगा राजस्थान का नारा बुलंद करते हुए बताया कि खेलों से सामाजिक, मानसिक, बोद्धिक, शारीरिक एवं नैतिक मूल्यों के द्वारा सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। साथ ही प्रतिस्पर्धा, भाईचारा, प्रेम एवं अनेकता में एकता की भावना विकसित होती है एवं आपसी सहयोग व आत्मबल बढ़ता है। सभी खिलाड़ियों को पूर्ण मनोयोग एवं टीम भावना से खेलने पर जोर दिया। अध्यक्षता करते हुए जयवीर सिंह ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेलों में हार-जीत चलती रहती है, खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार से विचलित हुए बिना कमीयों को दूर कर अधिक मेहनत से निखार लाने का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कविता गहलोत ने सभी खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ खेल खेलकर सफल होने की कामना की एवं पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व सफल आयोजन की कामना की। सभी अतिथियों ने झण्डारोहण कर सभी भाग ले रही टीमों के मार्च परेड़ की सलामी ली। संचालन दिलीप वैष्णव शारीरिक शिक्षक ने किया। कार्यक्रम मेंं शारीरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ वरिष्ठ, शाहिद मिर्जा, गुलाम जिलानी, आरिफ मोहम्मद, राजेन्द्र नागर, मिडिया संचालन प्रभारी अशोक भण्डारी, राजाराम मीणा, शोयब खान, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।