आपणी आवाज—
मंगलवार को सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के मुख्य आतिथ्य में जोलपा रोड सांगोद पर स्थित श्री महाराव भीमसिंह स्टेडियम सांगोद में हुए लगभग 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही ग्रामीण ओलंपिक का भी समापन कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएफसीएल लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट यू आर सिंह व ब्लॉक अध्यक्षा पूजा सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा, पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, पालिका उपाध्यक्ष राहत बेगम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल सुवालका, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत,मंडल अध्यक्ष असरार अहमद,रहे। नवनिर्मित स्टेडियम में विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के प्रयासों से कई प्रकार की खेल सुविधाएं विकसित की गई है। जिसमें फुटबॉल ग्राउंड, जॉगिंग ट्रेक, बैडमिंटन हॉल, ओपन जिम, कपड़े बदलने का रूम, शौचालय, पवेलियन, सौंदर्य करण एवं अन्य कई खेल सुविधा वहां विकसित की गई है। इस मौके पर विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कहा कि इस स्टेडियम से यहां के युवाओं एवं बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। जिससे क्षेत्र के युवा खेल संबंधी क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इस स्टेडियम के निर्माण कार्य में सीएफसीएल लिमिटेड का बहुत अच्छा योगदान रहा है। खेलो में विजेता टीम इस प्रकार है कि शूटिंग बाल में देवली मांझी विजेता रही, वॉलीबॉल पुरुष में अमृतकुआ विजेता रही, कब्बड्डी पुरुष में खजुरी विजेता रही, कबड्डी महिला में कनवास विजेता रही, फुटबाल में हिंगोनिया विजेता रही, टेनिस क्रिकेट पुरुष में कमोलर विजेता रही, टेनिस क्रिकेट महिला में बॉरीना कला विजेता रही, फुटबॉल महिला में झालरी विजेता रही, खोखो में धूलेट विजेता रही, रस्साकसी में कुंदनपुर विजेता रही।
यह रहे मौजूद:–
इस दौरान पूर्व सहकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला सचिव अफसार प्रधान, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, नगर मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, कनवास नगर अध्यक्ष महावीर पारेता, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, नगर उपाध्यक्ष निरंजन जैन, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश मंगल, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, ऋषिराज जादम, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, पार्षद विपिन नंदवाना, दिलीप सेन, दिनेश सुमन, मास्टर महमूद खान, रानी पिपलिया, योगेंद्र तिवारी, गोविंद प्रसाद मेहरा, मोहम्मद हनीफ, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीणा, नगर सचिव रविंद्र गर्ग, इकबाल भाई सिंगीवाला, वसीम जलाल, युवा कांग्रेस नेता सीपी नागर, हेमंत नंदवाना, संयोजक गुंजन लोहमी, मोहम्मद अशरफ, आयोजन खेलकूद प्रभारी दिलीप वैष्णव, हेमन्त मेहरा, गुलाम जिलानी, शाहिद मिर्ज़ा, आरिफ मिर्ज़ा, आजाद हुसैन, रामकरण नायक, प्रकाश शर्मा, नवीन कुमार, बनवारीलाल मीणा, परवेज सिद्धकी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।