आपणी आवाज—-
मंगलवार को धरणीधर जयंती के अवसर पर धाकड़ समाज बंधुओं द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर जयंती मनाई गई।
शोभायात्रा के बाद विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ समाजबंधुओं ने समाज के उत्थान एवं समाज को विकसित करने के बारे में विचार रखे। विचार गोष्टी के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में समाजबंधुओं का जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। समाजबंधुओं भगवान के विमान की जगह जगह पर पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण करते हुए गंतव्य स्थल तक पहुचे। धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नरेन्द्र धाकड़ एडवोकेट के नेतृत्व में गांधी चौराहा सांगोद में 1 दर्जन से अधिक स्वागत द्वार लगवाकर पुष्पवर्षा व फल वितरित किए। इस दौरान ओम नागर, जितेन्द्र नागर नाहरिया, रामप्रसाद नागर सांगोद, बलराम चौधरी, हरिमोहन नागर, देवकीनन्दन नागर, हेमन्त, जगदीश, बनवारी बैसार आदि बडी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।