अगले माह शुरू होने वाले पंबन ब्रिज पर एक्‍सपर्ट कमेटी ने दिया खास सुझाव, क्‍या है यह और क्‍यों जरूरत पड़ी, जानें

BREAKING Creation Home Lifestyle दिल्ली देश

Pamban Bridge- रामेश्‍वरम से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पंबन ब्रिज अगले माह शुरू होने वाला है. सीआरएस की आपत्तियों के बाद रेलवे द्वारा गठित एक्‍सपर्ट कमेटी ने एक महत्‍वपूर्ण सुझाव दिया है. जानें-

अगले माह शुरू होने वाले पंबन ब्रिज पर एक्‍सपर्ट कमेटी ने दिया खास सुझाव, जानें

नई दिल्‍ली. रामेश्‍वरम से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पंबन ब्रिज अगले माह शुरू होने वाला है. ब्रिज को कमिश्‍नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) द्वारा क्‍लीयरेंस भी मिल चुका है. लेकिन पूर्व में सीआरएस ने ब्रिज को लेकर कुछ आपत्तियां दर्ज की थीं, जिसके समाधान के लिए रेलवे ने एक एक्‍सपर्ट कमेटी गठित की थी, जिसने एक महत्‍वपूर्ण सुझाव दिया है. आप भी जानें-

एक्‍सपर्ट कमेटी ने अपने सुझाव में कहा है कि ब्रिज पर रिसर्च सेंटर तुरंत बनाए जाना चाहिए. जिससे इस तरह के ब्रिज के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और डिजाइन के लिए अप्रूवल तुरंत दी जा सके. साथ ही ब्रिज निर्माझा संबंधी सभी दस्‍तावेजों को संरक्षित कर सकें. यह सुझाव पिछले साल नवंबर में तैयार पंबन ब्रिज के संबंध में दिया गया है. यह ब्रिज रामेश्‍वर में पंबन द्वीप को मंडपम स्‍टेशन से जोड़ता है. अभी तक मंडपम स्‍टेशन तक ही ट्रेन से जाया जा सकता है.

रेलवे द्वारा जनवरी में बनाई गयी पांच सदस्‍यीय कमेटी ने पंबन ब्रिज संबंधी रिपोर्ट सौंपी है और ब्रिज को मंजूरी दी है. कमेटी ने यह सुझाव भविष्‍य में इस की खामियों से बचने के लिए दी है, जो पंबन ब्रिज में मिली हैं. हालांकि कमेटी ने सीआरएस द्वारा जताई गयी आपत्तियों का पूरी तरह से समाधान करने के बाद ही स्‍वीकृत दी है. कमेटी ने भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्‍वविद्यालय वड़ोदरा से ब्रिज की मोनिटरिंग करने के लिए सेंटर बनाने को कहा है, साथ ही यह सेंटर कंसल्‍टेंट, आरडीएसओ ओर एकेडमिक इंस्‍टीट्यूट के बीच में कोआर्डीनेशन का भी काम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *