आपदा में अवसर! कैलिफोर्निया-लॉस एंजिल्‍स आग से कैदियों की बल्‍ले-बल्‍ले, सजा में छूट के साथ हो रही बंपर कमाई

BREAKING Creation Economic News Enterainment Home Political

California Los Angeles Forest Fire: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में फैली आग के कारण अबतक 24 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. लाखों लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्‍थान पर जाना पड़ा है. आग का दायरा इतना बड़ा है…और पढ़ें

Follow us on Google News

हाइलाइट्स

  • कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है.
  • इस आग के कारण लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.
  • फायर डिपार्ट्मेंट कैदियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है.

California Los Angeles Forest Fire: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में फैली आग वक्‍त के साथ-साथ और विक्राल होती जा रही है. आग के चलते अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जो बाइडेन प्रशासन लाख कोशिशों के बावजूद इस आग को बुझा पाने में फेल रहा है. इसकी मुख्‍य वजह है इस वक्‍त अमेरिका में आए बर्फीले तूफान के कारण चल रही तेज हवाएं. उधर, आग बुझाने के काम में तेजी लाने के लिए कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स का जेल डिपार्टमेंट एक बंपर ऑफर लेकर आया है. आग बुझाने में फायर डिपार्टमेंट की मदद करने वाले कैदियों की सजा कम करने की योजना बनाई गई है. हर एक दिन आग बुझाने में मदद करने के बदले दो दिन की सजा कम करने तक की डील रखी गई है. साथ ही सैलरी दी जाएगी वो अलग.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद कैदियों को फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लॉस एंजिल्स में एक कंटेनमेंट लाइन खोदते हुए देखा गया. उधर, कैलिफोर्निया के सुधार और पुनर्वास विभाग का कहना है कि मौजूदा वक्‍त में कुल 931 कैदी 24 घंटे जंगल में फैली आग को बुझाने के काम में लगे हैं. वो आग की लाइनों को काट रहे हैं और संरचनाओं के पीछे से ईंधन निकाल रहे हैं ताकि कैलिफोर्निया के विनाशकारी जंगल की आग के फैलने की स्‍पीड को धीमा किया जा सके.

क्‍या है कैदियों के लिए प्‍लान?
कैदियों की काबिलियत के आधार पर उन्‍हें कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स में जंगल की आग को बुझाने के लिए प्रति दिन 5.80 डॉलर से 10.24 डॉलर तक भुगतान किया जा रहा है. कैदी इमरजेंसी में नियुक्त होने पर प्रति घंटे एडिशनल 1 डॉलर भी कमा सकते हैं. अधिकांश कैदियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए 2 के बदले 1 क्रेडिट दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि कैदी हर एक दिन आग बुझाने के लिए इमरजेंसी सेवा में काम करने के बदले सजा में दो अतिरिक्‍त दिन की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा सहायक कर्मचारियों को 1 के बदले एक 1 क्रेडिट मिलेगा. जहां एक दिन काम करने पर केवल एक दिन सजा की माफी दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *