खत्‍म हुई आतंक के सरगना रिंडा-लांडा की यारी, लेकिन खुश ना हों एजेंसियां, अब हो गए हैं और भी खूंखार

BREAKING Creation Home देश

पंजाब सहित उत्‍तर भारत में रिंडा और लांडा ने इस कदर कहर बरपा रखा है कि जांच एजेंसियों भी परेशान हैं. दो साल पहले पंजाब …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

हाइलाइट्स

रिंडा और रांडा ने एक दूसरे से अलग होकर काम करना शुरू कर दिया है.ये आतंकी पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस यूनिट के मुख्‍यालय पर हमला कर चुके हैं.अब दोनों अलग-अलग होकर और भी खूंखार हो गए हैं.

नई दिल्‍ली. एक है रिंडा और दूसरा है लांडा. दोनों मिलकर भारत में इस कदर कहर बरपा रहे हैं कि उनका तोड़ ढूढ़ पाना भारतीय एजेंसियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. मूल रूप से पाकिस्‍तान का रहने वाला रिंडा भारत में आतंक की फैट्री चला रहा है. वहीं, उसका जिगरी लांडा अमेरिका में है. वो फर्जी कागज बनाकर अमेरिका चला गया और वहां से भारत में ड्रग्‍स और हथियार का कारोबार चलाने लगा. एनआईए का दावा है कि इन दोनों की दोस्‍ती में अब दरार आ गई है. उनका नाता टूट गया है. रिंडा का असली नाम हरविंदर सिंह संधू है. वहीं, लांडा को परिवार वाले लखबीर सिंह संधू के नाम से जानते हैं. रिंडा आतंकी संगठन बबर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा रहा है. दावा किया गया कि रिंडा ने अब अमेरिका में रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया के साथ काम करना शुरू कर दिया है. उधर, पहले से कनाडा में रहते हुए लांडा पंजाब सहित भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ा रहा है.

इस वजह से अलग हुए रिंडा-लांडा
इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एनआईए ने पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दोनों की दोस्‍ती खत्‍म होने की जानकारी दी. दावा किया गया क‍ि दोनों आतंकवादी अब एक साथ काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके इरादे अलग हैं. लांडा भारत में खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने का समर्थक है. वहीं, रिंदा देश में नशीली दवाओं की तस्करी और हथियारों के नेटवर्क को बढ़ा रहा है. लांडा पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है.

रिंडा 2021 में अवैध रूप से पहुंचा अमेरिका
एजेंसियां ने दोनों के कई गुर्गों से जांच के बाद यह दावा किया कि 2023 में हैप्पी पासिया ने पंजाब में आतंकी मॉड्यूल बढ़ाने के लिए रिंदा के साथ एक गठजोड़ किया था. वो 2021 में अवैध रूप से अमेरिका चला गया था. रिंडा-पासिया एसोसिएशन के खिलाफ की गई कार्रवाई को साझा करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने अगस्त 2023 से 30 अगस्त तक करीब आठ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. उनके समूह के करीब 35 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और रिंदा-पासिया नेटवर्क से जुड़े 546 लोगों की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें:- ‘महिलाओं के स्‍वाभिमान को गिरवी…’, उद्धव ठाकरे- शरद पवार को कहीं क्लीन बोल्ड ना कर दे खरगे का ये बयान

लांडा ने पुलिस पर रॉकेट से कराया हमला
उधर, मूल रूप से पंजाब के तरनतारन का रहने वाला लांडा अब कनाडा के अल्बर्टा के एडमोंटन में रह रहा है. दो साल पहले मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस यूनिट के मुख्यालय पर रॉकेट से हमला हुआ था. इस मामले में लांडा की तलाश जारी है. एनआईए ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वह आतंकी मॉड्यूल बनाने के अलावा जबरन वसूली, हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे अपराध में शामिल है.”

मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा नाम
एजेंसियों का दावा है कि रिंदा का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा था. दिल्ली पुलिस ने हत्या में पंजाब के दो गिरोहों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया था. हत्या के मामले को बाद में एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया, जो पंजाब के गिरोहों और आतंकी नेटवर्क के बीच कथित सांठगांठ की जांच कर रही है.

T

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *