दिलचस्प रहा ये मुकाबला… सिपाही ले आया IPS अफसर से ज्यादा वोट, सांसद बनने की दौड़ में शामिल थे दोनों

Creation Home LIVE Other Political भोपाल मध्य प्रदेश राजनीति

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. 4 जून को घोषित चुनाव परिणाम में एक रिटायर्ड सिपाही ने ज्यादा वोट हासिल करके पूर्व महानिदेशक (DG) को पछाड़ दिया

दरअसल, भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के आलोक शर्मा ने 5 लाख से ज्यादा वोट हासिल करके कांग्रेस एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव को परास्त किया. 22 उम्मीदवारों के अलावा इस चुनाव में 6 हजार 621 वोट बटोकर NOTA तीसरे नंबर पर रहा

लेकिन सांसद पद की दौड़ में पुलिस विभाग के रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे. इनमें एक रिटायर्ड सिपाही बाबूलाल सेन मौलिक पार्टी के टिकट पर चुनावी में मैदान में उतरे, तो वहीं पूर्व डीजी मैथिलीशरण गुप्त निर्दलीय उम्मीदवार थे

चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो बाबूलाल सेन को 720 वोट और मैथिलीशरण गुप्ता को कुल 427 वोट प्राप्त हुए. मतलब इस मुकाबले में पूर्व सिपाही ने पूर्व डीजी से 293 मत अधिक प्राप्त कर लिए.

खास बात यह है कि 1984 बैच के आईपीसी अफसर रहे मैथिलीशरण गुप्ता 2021 में मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी के पद से रिटायर हुए थे. अब 63 साल के गुप्त ‘पुलिस सुधार और क्राइम फ्री इंडिया’ कैंपेन चलाते हैं. इसके चलते सामाजिक कार्यक्रमों समेत सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मस पर खासे सक्रिय हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *