पिता शत्रुघ्न सिन्हा नाराज? फिर भी सोनाक्षी ने दी बैचलरेट पार्टी, जहीर से शादी से पहले की खूब मस्ती, PICS वायरल
Sonakshi Sinha Bachelorette Party: जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा की शादी का वेडिंग इनवाइट लीक होने के बाद से कई लोग उनकी शादी पर सवाल उठा रहे हैं. एक्ट्रेस के अचानक शादी के निर्णय से उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी कुछ नाराज बताए जा रहे हैं. इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा ने शादी से 5 दिन पहले करीबी दोस्तों को ‘बैचलरेट पार्टी’ दी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज वायरल हो रही हैं.
- News18 हिंदीLast Updated :June 18, 2024, 11:14 IST
- Written by
Abhishek Nagar
01
नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा करीब 7 साल से जहीर इकबाल के साथ रिलेशनशिप में थीं. वे 23 जून को उनसे शादी करेंगी, मगर शत्रघ्न सिन्हा उनसे नाराज हैं. वे चाहते थे कि वेडिंग इनवाइट लीक होने से पहले सोनाक्षी को उन्हें शादी की योजना के बारे में बता देना चाहिए था. सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, पर एक्ट्रेस इन सब चीजों से बेपरवाह लग रही हैं. उन्होंने बैचलरेट पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
02
सोनाक्षी सिन्हा ने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं. वे करीबी दोस्त हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रही हैं. वे काली ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने अपनी एक सिंगल फोटो शेयर करते हुए एक तारीख दर्ज की- 17.06.2024.
03
सोनाक्षी दूसरी फोटो में अपनी गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की शादी को जब एक हफ्ते से कम समय बचा है, तब बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें फैंस को रोमांचित कर रही हैं.
04
सोनाक्षी की शादी सिर्फ फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज की तरह आई, हालांकि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को भी इसकी जानकारी नहीं थी. भाई लव सिन्हा भी सोनाक्षी की शादी पर बयान देते वक्त रूखे लगे.
05
सोनाक्षी सिन्हा के मामा पहलाज निहलानी ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी से नाराज हैं, क्योंकि वे उम्मीद कर रहे थे कि बेटी कम से कम उनसे अपने वेडिंग प्लान के बारे में जानकारी देंगी.
06
सोनाक्षी पापा शत्रुघ्न को बताती, शायद उससे पहले ही उनका वेडिंग इनवाइट लीक हो गया. गौरतलब है कि सोनाक्षी की शादी का फैसला उनका अपना है और इसमें कुछ गलत नहीं है कि वे अपने पसंद के लड़के के साथ शादी करने जा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@aslisona)
अगली गैलरी