Udaipur News : उदयपुर में एक विश्वासी नौकरानी ने अपने मालिक को ऐसा दगा दिया कि उसका दिल ही टूट गया. इस नौकरानी ने मालिक …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- झुंझुनूं में अब पुलिसकर्मियों को हर 15 दिन में मिलेगी 1 छुट्टी, हो गया ऐलान
- कल संभलकर करें सफर, प्राइवेट बस मिलना होगा मुश्किल, जानें क्या है वजह
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब जयपुर के इस बड़े कारोबारी पर डाला हाथ, मांगे 5 करोड़
- जीजा के प्रेम की पुजारिन बनी साली, प्यार में ऐसी डूबी की पति को ही निपटा डाला
कमल दखनी.
उदयपुर. उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया है. इस नौकरानी का मालिक बिजनेसमैन है. वह प्रतिदिन बचत करके पाई-पाई मिट्टी के एक गुल्लक में जोड़ रहा था. लेकिन मालिक के इस गुल्लक पर ‘विश्वासी’ नौकरनी की नजर पड़ गई. उसने एक दिन मालिक को तगड़ा झटका देते हुए उस गुल्लक को तोड़कर उसमें जमा किए गए सात लाख रुपये पार कर लिए. पुलिस आरोपी नौकरानी से पूरी नगदी बरामद कर ली है.
सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात दो दिन पहले शांति नगर में हुई थी. शांति नगर निवासी चिराग चौधरी बिजनेसमैन हैं. उनका इलेक्ट्रिक सामान का कारोबार है. वे अपने बिजनेस से कमाए हुए रुपये में से प्रतिदिन दो हजार रुपये की बचत करते थे. वे बीते एक साल से नियमित रूप से प्रतिदिन दो हजार रुपये मिट्टी के बड़े गुल्लक में जमा कर रहे थे. चिराग चौधरी के घर पर कोमल सालवी घरेलू कामकाज करती है.
गुल्लक को तोड़कर रुपये निकाल लिए
चिराग चौधरी और उनका परिवार कोमल पर अंध विश्वास करते रहे हैं. लेकिन कोमल ने उनकी इसी विश्वास को दगा दे दिया. कोमल की नजर मालिक के गुल्लक पर पड़ गई और उसके मन में लालच आ गया. उसने दो दिन पहले उस गुल्लक को तोड़कर उसमें जमा सात लाख रुपये निकाल लिए. चिराग को जब गुल्लक मिला नहीं तो उन्होंने उसे घर में ढूंढा. बाद में गुल्लक रसोई के पीछे एक थैले में टूटा हुआ मिला. इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
कड़ी से कड़ी जोड़ी तो कोमल की चोरी पकड़ी गई
पुलिस ने मौके पर आकर पूछताछ की तो उसका शक कोमल पर गया. लेकिन मालिक उसके प्रति इतने आश्वस्त था कि उसने पुलिस से कहा कि उस पर शक ना करे. वह उसके घर के सदस्य की तरह है. लेकिन पुलिस ने जब मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो कोमल की चोरी पकड़ी गई. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ताई से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया. बाद में पुलिस ने उससे चुराई गई पूरी रकम बरामद कर ली.