Abhishek Manu Singhvi: यह पूछे जाने पर कि क्या राज्यपाल के पद को लेकर पुनर्विचार होना चहिए तो कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघ …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- ‘मुस्लिम लोगों की 18% भागीदारी’, मुसलमानों के ‘मसीहा’ बनेंगे प्रशांत किशोर
- डॉक्टर के परिवार को घर से नहीं निकलने दे रही कोलकाता पुलिस, अधीर रंजन का आरोप
- हरियाणा में मतदान की तारीख बदली, अब 1 नहीं बल्कि 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
- कांग्रेस के साथ J&K में क्यों करना पड़ना गठबंधन? उमर अब्दुल्ला ने खोला राज
नई दिल्ली: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य अभिषेक सिंघवी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर राज्यपालों की भूमिका को दयनीय बना देने का आरोप लगाया और कहा कि या तो राज्यपाल का पद खत्म कर दिया जाए या फिर सबकी सहमति से ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति हो जो तुच्छ राजनीति में शामिल नहीं हो.
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में संसदीय सुधारों की जरूरत पर जोर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आसन दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करे. तेलंगाना से हाल में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए सिंघवी ने संसद में आसन और विपक्ष के बीच टकराव को लेकर चिंता जताई. वह चौथी बार राज्यसभा सदस्य बने हैं.
मैं दलगत भावना से अलग-सिंघवी
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद है.. इस कार्यकाल के पूरा होने तक मैं राज्यसभा में 20 साल की अवधि पूरी कर लूंगा. मैं संसदीय भावना को महत्व देता हूं. मैं वास्तव में इसमें विश्वास करता हूं. मेरा मानना है कि सेंट्रल हॉल मात्र एक जगह नहीं है, यह एक ‘अवधारणा’ (कॉन्सेप्ट) है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं दलगत भावना से अलग विशाल हृदय वाली उदारता में विश्वास करता हूं. ‘
पिछली राजग सरकार के दौरान संसद के शीतकालीन सत्र में बड़े पैमाने पर सांसदों के निलंबन के संदर्भ में उनका कहना था, ‘आप यह कहकर लोकतंत्र को नकार नहीं सकते कि असहमति के कारण मैं 142 लोगों को निलंबित कर दूंगा. विपक्ष को अपनी बात रखनी होगी और अंततः सरकार का अपना रास्ता होगा. लेकिन मुझे अपनी बात कहने की जरूरत है और आपको अपनी बात कहने की, उस प्रक्रिया को अपने आप चलने दीजिए. सिर्फ दिखावे के लिए संसद (आर्टिफिशियल पार्लियामेंट) नहीं हो सकती.’