Manipur News: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने हिंसा प्रभावित राज्य के लोगों से अपील की है कि वे 7 दिनों में लूटे गए सभी हथियार लौटा दें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हाइलाइट्स
- मणिपुर में 7 दिन में हथियार सरेंडर करने का अल्टीमेटम.
- हथियार लौटाने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
- 7 दिन बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इंफाल. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने गुरुवार को हिंसा प्रभावित राज्य के लोगों से बड़ी अपील की है. गवर्नर भल्ला ने लोगों से कहा कि उन्होंने जो भी हथियार लूटे हैं या गलत तरीके से हासिल किए हैं, उन्हें 7 दिनों के भीतर खुद ही वापस कर दें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस दौरान हथियार लौटाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
भल्ला ने साफ किया कि 7 दिनों के बाद ऐसे हथियार रखने वालों के खिलाफ “कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मणिपुर में पिछले 20 महीनों से घाटी और पहाड़ी दोनों ही इलाकों के लोग शांति और भाईचारे को प्रभावित करने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.’
समाज में शांति बहाली की कोशिश
राज्यपाल ने कहा कि राज्य के सभी समुदायों को आपसी दुश्मनी खत्म करने और समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि लोग अपने सामान्य जीवन में लौट सकें. उन्होंने कहा, ‘इसलिए, मैं सभी समुदायों के लोगों, खासकर घाटी और पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे खुद आगे आएं और लूटे गए या गलत तरीके से हासिल किए गए हथियार और गोला-बारूद आज से अगले 7 दिनों के भीतर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी/सुरक्षा बलों के कैंप में जमा करवाएं.’