Kolkata Metro Railway Recruitment 2024 Sarakri Naukri 2024: कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी (Govt Jobs) की तलाश में इधर- …अधिक पढ़ें
Kolkata Metro Railway Recruitment 2024: कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी.
कोलकाता मेट्रो रेलवे के इस भर्ती के माध्यम से कुल 128 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी, 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन सबसे अहम बात या है कि उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन बातों पर एक नजर जरूर डाल लें.
कोलकाता मेट्रो रेलवे में भरे जाने वाले पद
फिटर: 82 पद
इलेक्ट्रीशियन: 28 पद
मशीनिस्ट: 9 पद
वेल्डर: 9 पद
कुल पदों की संख्या- 128
कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (10+2 परीक्षा प्रणाली) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही नोटिफाइड ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
कोलकाता मेट्रो रेलवे में किस उम्र वाले करेंगे आवेदन
कोलकाता मेट्रो रेलवे भर्ती 2024 के जरिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं, उनकी आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कोलकाता मेट्रो रेलवे के लिए आवेदन शुल्क
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Kolkata Metro Railway Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Kolkata Metro Railway Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
कोलकाता मेट्रो रेलवे में क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा. मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट को तैयार करते समय दोनों परीक्षाओं को समान महत्व दिया जाएगा.