BREAKING Creation Economic News Enterainment entertainment Fashion Gadget Home jammu & kashmir Lifestyle LIVE Music Other Political आस्था वायरल

Tengra Triple Deaths: सुसाइड पैक्ट या खूनी खेल? एक कमरे में मिली 3 लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पलट गया केस

पश्चिम बंगाल के टेंगरा इलाके में तीन महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आत्महत्या के दावे को खारिज कर दिया है. पुलिस परिवार के पुरुष सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के टेंगरा इलाके में एक ही परिवार की तीन महिला सदस्यों की लाश मिलने के मामले में परत दर परत रहस्य उजागर हो रहा है. शुरू में इसे आत्महत्या करार दिया गया था, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया है. रिपोर्ट में साफ हुआ है कि तीनों महिलाओं की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी. इस नए खुलासे के बाद परिवार के पुरुष सदस्यों पर संदेह और गहरा गया है. पुलिस पहले ही सुदेशना डे के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि रोमी डे के शरीर पर चोट के कई निशान थे, हाथ की नस काटी गई थी और गले पर चाकू से वार किया गया था, हालांकि गला पूरी तरह नहीं कटा था. वहीं प्रियंवदा डे के शरीर पर भी चोटों के निशान पाए गए और उसकी मौत जहर के कारण हुई, जबकि सुदेशना डे के शरीर पर भी गंभीर चोटें थीं और उसकी मौत नस कटने के बाद बेहद ज्यादा खून बहने के चलते हुई थी.

इस घटना में सुदेशना और रोमी के पति, प्रणय और प्रसून डे पर शक गहराता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *