लोक परिवहन मालिक को आर्थिक सहायता प्रदान कर दोषियों पर कार्रवाई करने की हुई माँग

Creation Economic News Fashion Gadget Home Lifestyle

आपणी आवाज—

मंगलवार को मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गऊघाट में जलाई लोक परिवहन मालिक को आर्थिक सहायता प्रदान कर दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग को लेकर ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन के माध्यम से बताया की 17 अगस्त को गऊघाट जिला बांरा में उपद्रवियों द्वारा बेवजह एक बस नंबर आरजे 20 पीबी 1041 को जला दिया गया जिसका मुक़दमा भी थाना मोठपुर जिला बांरा में दर्ज है विडियो फ़ुटेज से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि बेवजह इस बस को टार्गेट कर गंदी मानसिकता से जलाया गया है। जिससे की बस मालिक को 30 लाख रुपये का आर्थिक नुक़सान हुआ है। पाँच दिन गुज़र जाने के बाद भी किसी प्रकार की सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गयी और ना ही दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की गई। इसलिए सांगोद उपखंड के समुदाय विशेष के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। इस बस से न किसी प्रकार का कोई झगड़ा था न ही किसी प्रकार के एक्सीडेंट का मामला था। यह मीणा व धाकड समुदायों के दो व्यक्तियों की आपसी लड़ाई थी जिसमें इस बस का नुक़सान किया जाना उपद्रवियों की मानसिकता को साफ़ ज़ाहिर करता है। ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि इस मामले में तीव्रता से बस मालिक को आर्थिक सहायता प्रदान की जावे एवं दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के जावे अन्यथा मजबूर होकर मुस्लिम समुदाय शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद रैली निकालकर उपखंड मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन व प्रदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *