FNG Expressway- फरीदाबाद-नोएडा-गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दी है, जिससे फरीदाबाद से गाजियाबाद की यात्रा 30 मिनट में पूरी होगी. 56 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे से एनसीआर में ट्रैफिक जाम कम होगा…और पढ़ें

नई दिल्ली. हरियाणा सरकार ने आखिरकार फरीदाबाद-नोएडा-गाज़ियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है. 56 किलोमीटर लंबे और छह लेन चौड़े इस एक्सप्रेसवे की योजना लगभग दो दशक पहले बनी थी, लेकिन हरियाणा सरकार की मंजूरी में देरी के कारण इसका निर्माण अटका हुआ था. यह एक्सप्रेसवे गाज़ियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ेगा, जिससे इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने से न केवल एनसीआर के शहरों के बीच आने-जाने में कम समय लगेगा, बल्कि इससे दिल्ली में वाहनों का लोड भी कम होगा. इसके बनने से फरीदाबाद से गाजियाबाद या नोएडा जाने वाले लोगों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में सिर्फ आधा घंटा लगेगा.
फिलहाल फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली के कालिंदी कुंज के रास्ते लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिससे भारी ट्रैफिक और अधिक समय की खपत होती है. फरीदाबाद-नोएडा-गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे एक सीधा और सुगम मार्ग प्रदान करेगा. इससे फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके बनने से न केवल एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र का बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा. फरीदाबाद-नोएडा-गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है.