IND vs PAK WT20 WC 2024: पाकिस्तान के लिए भारत को हराना जरा भी नहीं है आसान, खुद देख लीजिए आंकड़े

BREAKING Creation Home t20 world cup World News वायरल

PAK vs IND T20 Womens World Cup Head To Head: टी20 महिला वर्ल्ड कप 2024 के सातवें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का स …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

हाइलाइट्स

भारत पहला मैच हार चुका हैदोपहर 3:30 बजे से खेल जाएगा मुकाबलादुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी टक्कर

नई दिल्ली. टी20 महिला वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम को पहली जीत की तलाश है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली है. अब वह दूसरे मैच में पाकिस्तान से रविवार को दुबई में टकराएगी. पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में नॉकआउट की दौड़ में खुद को बनाए रखना चाहेगी. हालांकि पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल जुलाई में एशिया कप में भिड़ी थीं जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.

भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ जीत हर हाल में जरूरी हो गया है. टीम को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अपनी कमजोरियों पर पार पाना होगा. न्यूजीलैंड ने भारत को पहले मैच में 58 रन से मात दी थी. बड़े मार्जिन के रन अंतर से हारने के बाद भारत का नेट रनरेट माइनस में चला गया है. ऐसे में उसके लिए अब बाकी के तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. अगर इस ग्रुप की सभी टीमें एक एक मैच हारती हैं तो फिर मामला नेट रनरेट पर फंसेगा. जहां भारत का नेट रनरेट माइनस में है.

हार्दिक पंड्या के पास नंबर वन बनने का मौका, बांग्लादेश के खिलाफ कर सAकते हैं कमाल, चहल-भुवी-बुमराह के रिकॉर्ड को खतरा

क्रिकेट प्रेमियों का सुपर संडे! एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, खुमारी चरम पर

ऋषभ पंत के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड

ऋषभ पंत के 5 सबसे बड़े रिकॉर्डआगे देखें…

भारत बनाम पाकिस्तान 15 टी20 में हो चुकी है टक्कर
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 15 टी20 में भिड़ चुकी हैं जहां भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने 12 मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया अपनी विपक्षी को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी जिसकी गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है. भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट दोहपर 3:30 बजे से स्टार स्पोटर्स पर होगा वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

भारत अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा
पाकिस्तान से टकराने के बाद भारतीय टीम लीग स्टेज के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी. यह मैच 9 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा वहीं टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया और भारत का सामना 13 अक्टूबर को होगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *