आपणी आवाज़—
मंगलवार को पंचायत समिति परिसऱ सांगोद में ऑनलाईन वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया गया।
इस योजना से लोगो को मंहगाई से राहत मिल सकेगी योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, एक किलो नमक, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, एक लीटर सोयाबीन तेल, एक किलो चीनी आदि दिये जावेगे। अन्नपूर्णा फुड पैकेट मिलने के बाद घर के किचन पर भार कुछ कम होगा। तेल चीनी, दाल, मसाले आदि मिलने के बाद कमजोर परिवार को राहत मिल सकेगी। इस योजना के तहत सरकार सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हर माह यह फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट बंटवाएंगी। बड़ी बात यह है कि योजना का लाभ लेने के लिये उचित मूल्य की दुकान पर लाभार्थी को प्रक्रिया के तहत 3 बार पॉश मशीन पर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के जरिए आटोपी जनरेट करवाना होगा। पहली बार गेहूं के लिए, दूसरी बार एक लीटर सोयाबीन तेल और तीसरी बार फूड पैकेट में बचे सामान के लिए फिंगर प्रिंट देना होगा। यह लाभ केवल मंहगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारो को ही मिलेगा। शुभारम्भ अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, अधिशाषी अधिकारी मनोज मालव, पार्षद राजेन्द्र गहलोत, दिलीप सेन, मनोनित पार्षद रानी पिपलीया, सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खंगार, मुकेश कुशवाह आदि उपस्थित रहे।