एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके सबूत हैं जिस तरीके से दुनिया के तमाम देशो में पीएम मोदी को लगातार उस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नावाजा जाता है. इस कड़ी में रूस के दौरे पर गए पीएम मोदी को एक और सम्मान मिला है और वो है रूस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया। बता दें कि इस सम्मान की घोषणा 2019 में की गई थी.
पीएम मोदी का एक ग्लोबल लीडर के तौर पर ओहदा लगातार बढ़ता जा रहा है. विदेशी धरती पर उन्हें कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है. बीते 10 सालों में लगभग 16 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
किसी दूसरे देश से मिला नागरिक सम्मान का महत्व अपने आप में विशिष्ट होता है, आपको बता दें कि जब कोई देश किसी दूसरे देश के नेता को अपने यहां का सर्वोच्च पुरस्कार देता है, तो यह उन दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने में उस व्यक्ति के व्यक्तिगत प्रयास को दर्शाता है. इंटनेशनल लेवल पर ऐसा माना जाता है कि इस तरह के अवार्ड देने से दोनों देशों के संबंध और भी आगे बढ़ते हैं.
आंकड़े के जरिये जानते हैं पीएम मोदी को मिले नागरिक सम्मान की लिस्ट
9 जुलाई 2024 को रूस ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश के अत्यंत प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोसल’ से आधिकारिक रूप से सम्मानित किया.
25 जून 2023: इजिप्ट का सर्वोच्च सम्मान
बीते 26 सालों में इजिप्ट का दौरा करने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाने के लिए इजिप्ट ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च ऑर्डर ऑफ द नील से सम्मानित किया. ऑर्डर ऑफ द नाइल’ एक शुद्ध सोने का कॉलर है, जिसमें फैरोनिक प्रतीकों वाली तीन अलग-अलग सोने की इकाइयां शामिल हैं. फिरोजा और माणिक से सजाए गए एक गोलाकार सोने के फूल से तीनों इकाइयां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं.
22 मई 2023: तीन देशों का सर्वोच्च सम्मान
पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया था. इसी दिन जी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने PM मोदी को ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार फिजी का सर्वोच्च राजकीय पुरुस्कार है. इसके अलावा उसी दिन पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स जूनियर ने PM मोदी अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘एबाक्ल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था.
17 दिसंबर 2021: भूटान ने दिया सर्वोच्च सम्मान
महामारी के दौरान भूटान का सहयोग करने के लिए भूटान नरेश ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’से PM मोदी को सम्मानित किया. तब भूटान के PM ने कहा था कि भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं. कोरोना महामारी के दौरान और विगत सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को जो सहयोग व समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है. आप इस सम्मान के हकदार हैं.
22 दिसंबर 2020 : अमेरिका ने भी नवाजा सम्मान से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तब के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सर्वोच्च सैन्य सम्मानों में शामिल प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. ये पहली बार था जब अमेरिका का यह प्रतिष्ठित सम्मान किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मिला . Legion of Merit अमेरिका के सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो कि किसी देश या सरकार के प्रमुख को दिया जाता है.
25 अगस्त 2019: बहरीन ने दिया सर्वोच्च सम्मान
मुस्लिम देश बहरीन ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से PM मोदी को सम्मानित किया. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी के इस देश में पहली यात्रा थी. उन्हें यह अवार्ड बहरीन के किंग हमद बिन इसा बिन सलमान अल खलीफा ने खाड़ी देशों के साथ संबंध बढ़ाने की मान्यता के तौर पर दिया था.
24 अगस्त 2019: यूएई ने भी नवाजा सम्मान से
संयुक्त अरब अमीरात ने भी मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया है. उन्हें ये अवार्ड दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में योगदान के लिए दिया गया. इस पुरस्कार का नामकरण यूएई क संस्थापक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नहयान के नाम पर किया गया है.
08 जून 2018: मालदीव ने दिया सर्वोच्च सम्मान
मालदीव के तब के राष्ट्रपति इब्राहिम सालेह ने PM मोदी को विदेशी गणमान्य नागरिकों को दिए जाने वाला देश का अपना सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया था. मालदीव का कहना है, यह पुरस्कार उन कई सेवाओं की मान्यता है जो प्रधान मंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक और सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की पेशकश की है.
10 फरवरी 2018 : फिलिस्तीन ने किया है सम्मान
फिलिस्तीन के तब के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पीएम मोदी को ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ पुरस्कार से सम्मानित किया था। यह विदेशी गणमान्य नागरिकों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
4 जून 2016: अफगानिस्तान ने भी किया सम्मान
अफगानिस्तान के तब के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’ से नवाजा था. अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के बाद मोदी को ये सम्मान दिया गया था.
3 अप्रैल 2016 : सऊदी अरब ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘किंग अब्दुलअजीज सैश’ से सम्मानित किया गया था. किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से पीएम मोदी को सम्मानित किया
मालदीव ने किया सम्मानित
2019 में मालदीव ने किया सम्मान साल 2019 में ही मालदीव ने ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया.
2023 में ग्रीस ने दिया पीएम मोदी को सम्मान
25 अगस्त 2023 को ग्रीस में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. इसके अलावा पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से भी कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जिसमें सियोल शांति पुरस्कार शामिल है. यह सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी को 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कई संगठनों और संस्थाओं द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है.
- कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स (CERA) द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार: वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के भविष्य के प्रति नेतृत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 2021 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार: प्रधानमंत्री को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2019 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड: उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी को 2018 में संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान भी मिला था.
- सियोल शांति पुरस्कार: यह पुरस्कार सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन द्वारा हर दो साल में उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता के बीच सद्भाव, राष्ट्रों के बीच सामंजस्य और विश्व शांति के लिए योगदान देकर अपनी पहचान बनाई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2018 में यह पुरस्कार मिला था.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
Tags: India russia, PM Modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 11:33 IST
Auto-driver’s baby in danger. Help them afford medical careHer parents are desperate to save her but they don’t have ₹25 lakh to do soDonate For Health|
SponsoredLearn More
भारत में नवीनतम जर्मन हियरिंग एड की कीमत कितनी होनी चाहिए, यहाँ जानेHear.com|
पेट से जुड़ी हर समस्या जैसे कब्ज़, गैस की समस्या, खट्टी डकार , एसिडिटी, आदि का शर्तिया इलाज नहीं तो पूरे पैसे वापस!!उदर आरोग्य ऑफ़रUdararogya|
Retirement Villages in Bangalore (Search Here For Results)A world-class retirement communityRetirement Villages | Search Ads|
SponsoredSearch Now
मुंबई में 1बीएचके की कीमत आपको पूरी तरह चौंका सकती है!1BHK in Mumbai | search ads|
Sponsoredअब खोजें
Young Millionaire From New Delhi Tells How She Got RichSetfieseep|
SponsoredRead More
The Most Unbelievable Coincidences of All Timesenminews.com|
25 Most Dangerous Bridges In The World. piccciam.com|
A 23-Year-Old From New Delhi Shows How She Earns ₹290,000 A DaySetfieseep|
SponsoredRead More
Hepatitis C Is Silent but Deadly – Know The Symptoms!Hepatitis Treatment I Search Ads|
SponsoredSearch Now
Unleash your inner athlete with Technosport.Elevate your workout wardrobe: Technosport summer collection for unmatched comfort and durabilityTechnosport|
SponsoredShop Now
Unused Cars with Zero Miles (Take a Look at the Prices)Unsold Car Deals | search ads|
SponsoredLearn More
Find Unused and Used Car Bargains at Low Prices (Search now)Unused Cars with Zero Miles | search ads|
SponsoredLearn More
800 रुपए में मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम… ग्राहक बनकर पहुंचा पार्षद…News18
पाकिस्तानी फौज की मेजर जनरल ने दी PoK और खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को धमकीNews18
Beat the Heat in StyleElevate your workout wardrobe: Technosport summer collection for unmatched comfort and durabilityTechnosport|
SponsoredShop Now
Powering the growth of India’s industriesImproving manufacturing quality with innovative technologyMitsubishi Electric|
Empty Antarctica Cruise Cabins Up For Grabs (Take A Look)Antarctica Cruises | Search Ads|
SponsoredSearch Now
Bhopal: Pergolas Are Now At Reduced Prices!Pergolas|
SponsoredSearch Now
राशिफल
मेष
July 10, 2024
दैनिकसाप्ताहिकमासिकवार्षिक
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। अच्छे लोगों से मुलाकात होगी जो आपके शुभचिंतक होंगे। योजनाएँ फलीभूत होंगी। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आलस्य से दूर रहें। परिवार से सहयोग मिलेगा। अपने व्यवहार को विनम्र बनाएँ। परिवार के साथ तीर्थ यात्रा संभव है।
भाग्यशाली अंक: 17
भाग्यशाली रंग: नेवी ब्लू
ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला द्वारा
एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके सबूत हैं जिस तरीके से दुनिया के तमाम देशो में पीएम मोदी को लगातार उस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नावाजा जाता है. इस कड़ी में रूस के दौरे पर गए पीएम मोदी को एक और सम्मान मिला है और वो है रूस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया। बता दें कि इस सम्मान की घोषणा 2019 में की गई थी.
पीएम मोदी का एक ग्लोबल लीडर के तौर पर ओहदा लगातार बढ़ता जा रहा है. विदेशी धरती पर उन्हें कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है. बीते 10 सालों में लगभग 16 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
किसी दूसरे देश से मिला नागरिक सम्मान का महत्व अपने आप में विशिष्ट होता है, आपको बता दें कि जब कोई देश किसी दूसरे देश के नेता को अपने यहां का सर्वोच्च पुरस्कार देता है, तो यह उन दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने में उस व्यक्ति के व्यक्तिगत प्रयास को दर्शाता है. इंटनेशनल लेवल पर ऐसा माना जाता है कि इस तरह के अवार्ड देने से दोनों देशों के संबंध और भी आगे बढ़ते हैं.
आंकड़े के जरिये जानते हैं पीएम मोदी को मिले नागरिक सम्मान की लिस्ट
9 जुलाई 2024 को रूस ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश के अत्यंत प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोसल’ से आधिकारिक रूप से सम्मानित किया.
25 जून 2023: इजिप्ट का सर्वोच्च सम्मान
बीते 26 सालों में इजिप्ट का दौरा करने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाने के लिए इजिप्ट ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च ऑर्डर ऑफ द नील से सम्मानित किया. ऑर्डर ऑफ द नाइल’ एक शुद्ध सोने का कॉलर है, जिसमें फैरोनिक प्रतीकों वाली तीन अलग-अलग सोने की इकाइयां शामिल हैं. फिरोजा और माणिक से सजाए गए एक गोलाकार सोने के फूल से तीनों इकाइयां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं.
22 मई 2023: तीन देशों का सर्वोच्च सम्मान
पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया था. इसी दिन जी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने PM मोदी को ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार फिजी का सर्वोच्च राजकीय पुरुस्कार है. इसके अलावा उसी दिन पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल एस व्हिप्स जूनियर ने PM मोदी अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘एबाक्ल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था.
17 दिसंबर 2021: भूटान ने दिया सर्वोच्च सम्मान
महामारी के दौरान भूटान का सहयोग करने के लिए भूटान नरेश ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’से PM मोदी को सम्मानित किया. तब भूटान के PM ने कहा था कि भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं. कोरोना महामारी के दौरान और विगत सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को जो सहयोग व समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है. आप इस सम्मान के हकदार हैं.
22 दिसंबर 2020 : अमेरिका ने भी नवाजा सम्मान से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तब के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सर्वोच्च सैन्य सम्मानों में शामिल प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. ये पहली बार था जब अमेरिका का यह प्रतिष्ठित सम्मान किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मिला . Legion of Merit अमेरिका के सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो कि किसी देश या सरकार के प्रमुख को दिया जाता है.
25 अगस्त 2019: बहरीन ने दिया सर्वोच्च सम्मान
मुस्लिम देश बहरीन ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से PM मोदी को सम्मानित किया. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी के इस देश में पहली यात्रा थी. उन्हें यह अवार्ड बहरीन के किंग हमद बिन इसा बिन सलमान अल खलीफा ने खाड़ी देशों के साथ संबंध बढ़ाने की मान्यता के तौर पर दिया था.
24 अगस्त 2019: यूएई ने भी नवाजा सम्मान से
संयुक्त अरब अमीरात ने भी मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया है. उन्हें ये अवार्ड दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में योगदान के लिए दिया गया. इस पुरस्कार का नामकरण यूएई क संस्थापक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नहयान के नाम पर किया गया है.
08 जून 2018: मालदीव ने दिया सर्वोच्च सम्मान
मालदीव के तब के राष्ट्रपति इब्राहिम सालेह ने PM मोदी को विदेशी गणमान्य नागरिकों को दिए जाने वाला देश का अपना सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया था. मालदीव का कहना है, यह पुरस्कार उन कई सेवाओं की मान्यता है जो प्रधान मंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक और सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की पेशकश की है.
10 फरवरी 2018 : फिलिस्तीन ने किया है सम्मान
फिलिस्तीन के तब के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पीएम मोदी को ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ पुरस्कार से सम्मानित किया था। यह विदेशी गणमान्य नागरिकों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
4 जून 2016: अफगानिस्तान ने भी किया सम्मान
अफगानिस्तान के तब के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’ से नवाजा था. अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के बाद मोदी को ये सम्मान दिया गया था.
3 अप्रैल 2016 : सऊदी अरब ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘किंग अब्दुलअजीज सैश’ से सम्मानित किया गया था. किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से पीएम मोदी को सम्मानित किया
मालदीव ने किया सम्मानित
2019 में मालदीव ने किया सम्मान साल 2019 में ही मालदीव ने ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया.
2023 में ग्रीस ने दिया पीएम मोदी को सम्मान
25 अगस्त 2023 को ग्रीस में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. इसके अलावा पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से भी कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जिसमें सियोल शांति पुरस्कार शामिल है. यह सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी को 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कई संगठनों और संस्थाओं द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है.
- कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स (CERA) द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार: वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के भविष्य के प्रति नेतृत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 2021 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार: प्रधानमंत्री को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2019 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड: उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी को 2018 में संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान भी मिला था.
- सियोल शांति पुरस्कार: यह पुरस्कार सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन द्वारा हर दो साल में उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने मानवता के बीच सद्भाव, राष्ट्रों के बीच सामंजस्य और विश्व शांति के लिए योगदान देकर अपनी पहचान बनाई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2018 में यह पुरस्कार मिला था.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
Tags: India russia, PM Modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 11:33 IST
Sponsoredअब खोजें
SponsoredRead More
SponsoredRead More
SponsoredSearch Now
SponsoredShop Now
SponsoredShop Now
राशिफल
मेष
July 10, 2024
दैनिकसाप्ताहिकमासिकवार्षिक
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। अच्छे लोगों से मुलाकात होगी जो आपके शुभचिंतक होंगे। योजनाएँ फलीभूत होंगी। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आलस्य से दूर रहें। परिवार से सहयोग मिलेगा। अपने व्यवहार को विनम्र बनाएँ। परिवार के साथ तीर्थ यात्रा संभव है।
भाग्यशाली अंक: 17
भाग्यशाली रंग: नेवी ब्लू
ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला द्वारा
You May Like