आपणी आवाज—-

15 अगस्त को राजस्थान प्रान्तीय रेगर महासभा कोटा देहात अध्यक्ष दीपक जैलिया द्वारा लाल बाई माताजी मन्दिर पर मीटिंग व झंडा रोहण का आयोजन रखा गया।
जिसमे कोटा, बून्दी, झालावाड़ व प्रदेश के पदाधिकारिगण भी पहुचें। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव जेलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार मोहनलाल आलोरिया ने की व प्रदेश सलाहकार प्रेमचंद, प्रदेश संगठन मंत्री रामलाल रेगर, प्रदेश सचिव जगदीश प्रसाद ने संबोधित किया। इस माैके पर बाबूलाल, विष्णुदयाल, दिनेश जैलिया, कोषाध्यक्ष सुरेश, रिंकेश महाराज, रामचरण, छीतर, रमेश टेलर, सूरज, गोलू, बंटी, छोटूलाल, भवानीशंकर एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।